Rishabh Tandon Last Rites: मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को निधन हो गया. ऋषभ की मौत की खबर से उनके परिवार के साथ- साथ उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, उनके करीबी दोस्त ने बताया कि वो अपने परिवार से मिलने के लिए दिल्ली आए थे और उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. इस दुख की घड़ी में उनकी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने सामने आकर ऋषभ के अंतिम संस्कार की जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कब और कहां होगा ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार?
ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार
ऋषभ टंडन की पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जरिए सिंगर के अंतिम संस्कार की सभी डिटेल्स लोगों के साथ शेयर की हैं. पोस्ट में उन्होंने ऋषभ की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की, जिस पर उनके जन्म और निधन दोनों की डेट लिखी हुई है. आपको बता दें कि उनका अंतिम संस्कार 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, दिल्ली के लोधी रोड क्रीमेशन ग्राउंड में होगा. उनके फैंस, परिवार वाले और दोस्त यहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
ओलेस्या ने पोस्ट के जरिए जाहिर किया अपना दुख
ऋषभ के निधन के बाद, ओलेस्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि उनकी मौत से वो बिल्कुल शॉक्ड रह गई हैं और उनके पास कहने के लिए शब्द ही नहीं है. आगे ओलेस्या लिखती हैं कि वो ऋषभ के हर सपने को पूरा करेंगी.
ये भी पढ़ें:-Thamma Box Office Collection Day 2: ‘थामा’ ने दूसरे दिन की कितनी कमाई? फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल?