Thursday, 23 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘तुम मुझे छोड़कर चले गए…’, सिंगर Rishabh Tandon के निधन से टूटी पत्नी; पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘तुम मरे नहीं’

Rishabh Tandon Wife Post: सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ऋषभ टंडन के निधन के बाद उनकी पत्नी के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. ओलेस्या नेडोबेगोवा पति के अंतिम संस्कार से पहले सोशल मीडिया पर लगातार अपनी भावनाएं व्यक्त करती हुई नजर आ रही हैं. अब ओलेस्या नेडोबेगोवा ने ऋषभ टंडन को याद करते हुए दिल चीर देने वाली बातें लिखी हैं.

Rishabh Tandon, Olesya Nedobegova
ऋषभ टंडन की पत्नी के पोस्ट कर देंगे भावुक. (Photo Credit- Instagram)

Rishabh Tandon Wife Post: जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ऋषभ टंडन के निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है. महज 35 साल की उम्र में ऋषभ टंडन इस दुनिया को अलविदा कह गए. ऋषभ टंडन ने मौत से 12 दिन पहले ही बीवी के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया था. ऋषभ टंडन की लम्बी उम्र के लिए उनकी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने करवाचौथ का व्रत किया था, लेकिन फिर भी सिंगर की उम्र लम्बी नहीं हुई. अब ओलेस्या नेडोबेगोवा का बुरा हाल है. ओलेस्या नेडोबेगोवा सोशल मीडिया पर लगातार अपना दुख जाहिर कर रही हैं. अभी तक ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है और ओलेस्या नेडोबेगोवा के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गए हैं. वो पति की मौत से टूट गई हैं.

यह भी पढ़ें: Asrani का निधन के बाद आखिरी वीडियो वायरल, मौत से 10 दिन पहले इवेंट में खुशी-खुशी किया था ये काम

ऋषभ टंडन की मौत के बाद पत्नी का पोस्ट वायरल

दिल का दौरा पड़ने से ऋषभ टंडन की 21 अक्टूबर को मौत हो गई थी. ऋषभ टंडन के निधन के अगले दिन ओलेस्या नेडोबेगोवा ने इंस्टाग्राम पर पति की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में सिंगर ऋषभ टंडन और उनकी पत्नी का रोमांस देखने को मिल रहा है, तो कुछ फोटोज में वो अपनी फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि ऋषभ टंडन बेहद ही खुशमिजाज शख्स थे और अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे. अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए ओलेस्या नेडोबेगोवा ने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मैं तान्या मित्तल नहीं हूं सामने खेलती हूं…’, Farrhana Bhatt ने Baseer Ali से झगड़े में उड़ाई सबकी धज्जियां

ऋषभ टंडन के निधन के बाद पत्नी ने खाई कसम

ओलेस्या नेडोबेगोवा ने लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं… तुम मुझे छोड़कर चले गए… मेरे प्यारे पति, दोस्त, पार्टनर… मैं कसम खाती हूं तुम्हारे सपने मैं पूरे करूंगी… तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी आत्मा, मेरे दिल, मेरे प्यार, मेरे किंग।’ इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि ऋषभ टंडन के सपनों को पूरा करना अब उनकी पत्नी ने अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया है. ओलेस्या अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि ऋषभ उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं. आपको बता दें, ओलेस्या ने एक और पोस्ट शेयर कर लोगों को जानकारी दी है कि 24 अक्टूबर को ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कब और कहां होगा सिंगर ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार?

24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लोधी रोड श्मशान घाट लाजपत राय रोड, निजामुद्दीन वेस्ट, नई दिल्ली में सिंगर ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार होगा. इस अंतिम संस्कार में सिंगर के दोस्त और रिश्तेदारों के साथ-साथ उनके फैंस भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा ओलेस्या नेडोबेगोवा ने अपने दिवंगत पति के साथ एक किसिंग फोटो भी शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ओलेस्या ने संस्कृत श्लोक लिखा है, जिसका मतलब है- ‘मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो. मुझे अंधेरे से रोशनी की ओर ले चलो. मुझे मौत से अमरता की ओर ले चलो. शांति, शांति, शांति।’ अब फैंस ओलेस्या नेडोबेगोवा के ये पोस्ट देखकर इमोशनल हो गए हैं.

First published on: Oct 23, 2025 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.