Pawan Singh Quit Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों फैंस का काफी ध्यान खींच रहा है। शो में अर्जुन बिजलानी से लेकर धनश्री वर्मा तक कई जाने-माने चेहरों ने हिस्सा लिया है। इसमें एक नाम भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भी है, जो बतौर कंटेस्टेंट शो में नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पवन सिंह ने अचानक ही अशनीर ग्रोवर के शो को छोड़ दिया है। इस खबर से फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं।
दो हफ्ते बाद छोड़ा शो
जाहिर है कि अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं। इतने कम वक्त में पवन सिंह ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया जिससे उनके फैंस और ऑडियंस भी हैरान रह गई है। कहना गलत नहीं होगा कि टीआरपी किंग कहे जाने वाले पवन सिंह जब से ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बने थे, उसके बाद से कई लोग उन्हें शो में पसंद कर रहे थे। अचानक से उनका शो से बाहर होना काफी शॉकिंग है।
वजह हैरान करने वाली
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन सिंह को शो से ले जाने के लिए उनकी फैमिली सेट पर आई। शो छोड़ने से पहले सिंगर ने कथित तौर पर अपने को-कंटेस्टेंट्स से कहा कि उनका इस शो में लंबे वक्त तक रहना फिक्स नहीं था। वह सिर्फ कुछ वक्त के लिए ही शो में आए थे। उनके इस खुलासे से न सिर्फ शो के अन्य कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए बल्कि पवन सिंह के फैंस भी हैरान रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के कैप्टन बनते ही तान्या-नीलम ने की बगावत, बदला घर का माहौल
संगीता फोगाट ने भी छोड़ा शो
बता दें कि पवन सिंह से पहले महिला पहलवान संगीता फोगाट ने भी बीच में ‘राइज एंड फॉल’ को छोड़ दिया था। उन्होंने अपने ससुर के निधन के बाद शो छोड़ने का फैसला लिया था। अब पवन सिंह का ये फैसला शो के फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है। बता दें कि ‘राइज एंड फॉल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट होता है।