Singer Brett James Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी और शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक मशहूर सिंगर का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. फेमस सिंगर और ग्रैमी विजेता ब्रेट जेम्स की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. ब्रेट जेम्स जैसे सिंगर का इस तरह दुनिया को अलविदा कहना पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है. वहीं, उनके फैंस के लिए इस बात पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है, पूरे इंटरनेट पर ब्रेट जेम्स के निधन की खबरें छाई हुई हैं.
फ्रैंकलिन में हुआ प्लेन क्रैश
जानकारी के अनुसार ग्रैमी अवॉर्ड विनर ब्रेट जेम्स प्लेन में बैठे थे, वो प्लेन 18 सितंबर को नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में क्रैश हो गया. यह हादसा फ्रैंकलिन के एलीमेंट्री स्कूल के पास खुले मैदान में हुआ. हादसे में प्लेन पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इस हादसे में स्कूल के किसी भी छात्र और टीचर के घायल होने या मरने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का फेमस सिंगर है एक्ट्रेस मीना कुमारी का भांजा, आज मना रहा 67वां जन्मदिन
एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं
हादसे का शिकार होने वाली इस फ्लाइट ने नैशविले के जॉन सी. ट्यून एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में सिंगर ब्रेट जेम्स के साथ 3 और लोग मौजूद थे. उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लाइट में मौजूद एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा.
इस गाने के लिए मिला ग्रैमी अवार्ड
म्यूजिक इंडस्ट्री में ब्रेट जेम्स की मौत की खबर से हड़कंपप मच गया है. मालूम हो कि ब्रेट जेम्सहॉलीवुड केड सबसे फेमस सिंगर और सॉन्गराइटर थे. उनके ‘काऊ बॉय’, ‘जीसस, टेक द व्हील’ और ‘वेन द सन गोज डाउन’ जैसे गानों ने सिर्फ उन्हेंही नहीं बल्कि दूसरेलोगों को भी फेमस बनाया है. अपने लंबे सिंगिंग करियर में ब्रेट जेम्स ने 500 से ज्यादा गाने रिकॉर्डकिए.। इसमें से 27 गाने तो चार्टबस्टर रह चुके हैं. साल 2007 में उन्हें 49वें ग्रैमी अवार्ड्स में ‘जीसस टेक द व्हील’ सॉन्ग के लिए बेस्ट कंट्री सॉन्ग का अवॉर्ड मिलाथा.