Singer Billie Eilish: स्टेज पर परफॉर्म कर रहे स्टार्स पर चीजें फेंकने की घटिया हरकत और उनके साथ दर्शकों द्वारा की गई घटनाएं बहुत कॉमन हो गई हैं। इसी तरह का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इसमें ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बिली एलिश के साथ उनके कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने घटिया हरकत की है। यूएस के एरिजोना में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनके मुंह पर किसी ने नेकलेस फेंक कर मारा है। लेकिन उन्होंने अपना रिएक्शन नहीं दिया बल्कि शो में गाना गाती रहीं। फेमस सिंगर के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बिली एलिश पर फेंका गया हार
बिली एलिश अपने लाइव शो में स्टेज पर बैठकर गाना गा रही थीं। तभी भीड़ में से किसी ने उनकी तरफ नेकलेस फेंका। ये नेकलेस सीधे उनके चेहरे पर जाकर लगा। इस दौरान उनको काफी चोट भी लग गई। इसके बावजूद बिली ने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बिना रिएक्शन दिए वो गाती रहीं। सिंगर के इस प्रोफेशनलिज्म की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग भर-भर के उनके पेशेंस की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस कर रहे सिंगर की तारीफ
सिंगर के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। वीडियो में बिली काफी दर्द में दिख रही हैं। फैंस ने उनकी सहनशीलता और धैर्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बिली के साथ हुई इस घटना ने एक बार फिर से स्टेज पर परफॉर्म करने वाले स्टार्स की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
A fan threw a necklace at Billie Eilish during a recent performance 😲 pic.twitter.com/YpcN9Hvtnx
— vicky (@joelpaul894600) December 14, 2024
यह भी पढ़ें: रात के 2 बजे एक्ट्रेस के साथ हुई ऐसी हरकत, अब सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
बिली ने अपनी बॉडी को लेकर कई बार की है बात
बिली एलिश अपनी बॉडी को लेकर कई बार खुलकर बात कर चुकीं हैं। एक बार उन्होंने बताया था कि जब वह 10 साल की थीं, तब अपने वजन और बॉडी शेप को लेकर परेशान रहती थीं। इसी वजह से वह हमेशा ढीले-ढाले कपड़े पहनती हैं ताकि वो कंफर्टेबल फील करें। उन्होंने बताया था कि ज्यादा वजन होने के कारण वो अपनी पसंद के कपड़े नहीं पहन पाती हैं।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma पर क्यों भड़के ‘शक्तिमान’? शो पर कह दी ये बड़ी बात