Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

बोल्ड सीन दे 70 के दशक में मचाया गदर, टॉपलेस हीरोइन को देखने के लिए ऑडियंस की थियेटर में लगती थी भीड़

Simi Garewal Bold Scenes: आज की फिल्में हों या वेब सीरीज बोल्ड और इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं होती, लेकिन 80-90 के दशक में बोल्ड सीन देना बड़ी बात थी, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी जिसने बिना किसी की परवाह किए टॉपलेस होने से भी परहेज नहीं किया...

Simi Garewal

Simi Garewal Bold Scenes: आज के समय में इंटीमेट सीन, किसिंग सीन और न्यूड सीन फिल्मों और वेब सीरीज में आम हो गए हैं। लेकिन 70-80 के दशक में तो ऐसा करना तो छोड़ो सोचना भी पाप के समान माना जाता था। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसने न तो दुनिया की परवाह की और न ही कपड़े उतारने से परहेज किया। हम बात कर रहे हैं, सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की जो अपनी एक्टिंग के साथ अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती थीं। एक समय इंडस्ट्री में सिमी की तूती बोलती थी, और उनके नाम से ही फिल्म चल जाती थी। आज हम एक्ट्रेस के बारे में बात करते हैं और उनकी फिल्मों का जिक्र करते हुए उन बोल्ड सीन के बारे में बताते हैं उन्होंने उस समय सनसनी मचा दी थी।

माता-पिता की मर्जी के बिना की एक्टिंग

सिमी ग्रेवाल 17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना हुआ था। लेकिन वो बचपन में ही विदेश चली गई थीं, और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की, इंग्लैंड में से ग्रेजुएशन करने वाली सिमी पढ़ाई में भी बहुत होशियार थीं, लेकिन अंदर तो एक एक्ट्रेस छिपी हुई थी।

हालांकि सिमी के पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की दुनिया में जाए, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। सिर्फ 5 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘आवारा’ देखी और उसके बाद उनमें सिनेमा को लेकर एक जुनून सवार हो गया।

यह भी पढ़ें: क्या सच में 14 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही है ‘बिग बॉस’ एक्ट्रेस?

80 के दशक में पर्दे के सामने उतारे कपड़े

आज तो एक्ट्रेस का न्यूड होना आम बात है लेकिन पहले के समय में न्यूड होना तो दूर किसिंग सीन देना भी मुश्किल था। लेकिन सिमी ग्रेवाल ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने बोल्ड सीन देने से कोई परहेज नहीं किया और बड़े पर्दे पर अपने हीरो के सामने टॉपलेस हो गईं। जी हां, फिल्म मेरा नाम जोकर में सिमी ने एक छोटा सा रोल दिया जिसमें उनका सेमी न्यूड सीन है।

एक सीन की वजह से सुपरहिट हो गई फिल्म

वैसे तो फिल्म की कहानी बहुत शानदार थी, लेकिन सिमी ग्रेवाल के न्यूड सीन ने तो जैसे आग ही लगा दी और वो बड़े पर्दे पर सुपर डुपर हिट हो गई। इस फिल्म में सिमी ने टीचर मैरी रोल अदा किया था। फिल्म में ऋषि कपूर भी थे, जिनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीता। वहीं राज कपूर, मनोज कुमार, धर्मेंद्र, पद्मिनी, और राजेंद्र कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था।

यह भी पढ़ें:  Revange Porn क्या और क्यों खतरनाक? जिसकी आड़ में मशहूर सेलिब्रेटी की अश्लील तस्वीरें लीक

First published on: Aug 15, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.