सलमान खान की फिल्म सिकंदर फाइनली रिलीज हो चुकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। सिकंदर में सलमान खान का पावर पैक एक्शन देखने को मिला है। 2 साल तक भाईजान के फैंस की ईद सूनी रही थी, लेकिन साल 2025 में फैंस को उनकी ईदी मिल गई है। मल्टीस्टारर सिकंदर आज रिलीज हुई है और मूवी को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, मगर इस बीच खबर सामने आई है कि मूवी में सत्यराज और प्रतीक बब्बर के अलावा एक और विलेन नजर आया है, जिसने कुछ मिनटों के रोल से ही माहौल बना दिया है।
यह भी पढ़ें: फर्स्ट हाफ में रश्मिका मंदाना के फैंस को झटका, कैसा है ‘सिकंदर’ में एक्ट्रेस का रोल?
सिकंदर में विलेन का कैमियो
जी हां, बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज विलेन के रोल में हैं, ये बात तो पहले से ही साफ थी। मगर मूवी में प्रतीक बब्बर भी नेगेटिव रोल में हैं, लेकिन उनके अलावा भी एक किरदार मूवी में दिखाया गया है, जिसने महज 5 मिनट के रोल में ही फिल्म में माहौल बना दिया है। विराट के रोल में बॉलीवुड मूवीज का एक दमदार एक्टर नजर आया है, जिन्हें आप कई मूवीज में विलेन के रोल में भी देख चुके हैं।
विराट के रोल में दिखे नवाब शाह
जी हां, एक्टर नवाब शाह ने सिकंदर में कैमियो रोल किया है, वो विराट के रोल में नजर आए हैं, जो पैसों के लिए एक जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करता है और उस पर कूड़ा कचरा जलाता है। नवाब शाह की एंट्री एक क्लब में होती है, जहां वो स्टाइल से सिगार पीते दिखाई देते हैं। नवाब शाह का रोल भले ही छोटा था, मगर अपनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से तहलका मचा दिया है। नवाब को देखकर लगता है कि हां मूवी में विलेन की एंट्री हुई है, क्योंकि बाकी विलेन तो कुछ खास नहीं दिखे हैं।
सलमान खान संग पुराना है नाता
बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह का सलमान खान से पुराना नाता रहा है, वो फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘दबंग 3’ में नजर आ चुके हैं। अब नवाब शाह ने सिकंदर में कैमियो किया है और ये भाईजान के साथ उनकी तीसरी फिल्म है। नवाब शाह ने कई फिल्मों में किया है और उनकी पत्नी भी एक एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम पूजा बत्रा है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 मिनट; ‘सिकंदर’ में इस सुपरस्टार का कैमियो, सलमान की फिल्म से किया कमबैक