Sikandar Trailer: सलमान खान की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिला रहा है। फिल्म की रिलीज को अब महज 10 ही बचे हैं, लेकिन अभी तक ‘सिकंदर’ का ट्रेलर आउट नहीं हुआ है। जबकि फिल्म के 3 गाने आ चुके हैं, जिसमें से मूवी का टाइटल ट्रैक तो आज ही जारी किया गया है। सलमान के फैंस उनकी फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच अब रिलीज़ के 10 दिन पहले तक ट्रेलर रिलीज ना होने पाने के पीछे के जो रीजन्स सामने आ रहे हैं, वो सलमान खान के फैन्स के माथे पर बल डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘4 नहीं, बल्कि 20 साल…’, तारा सुतारिया को धोखा देने के आरोपों पर पहली बार बोले आदर-आलेखा
सिकंदर ट्रेलर पर आया अपडेट
‘सिकंदर’ की रिलीज अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं और ऐसे में अभी तक ट्रेलर जारी नहीं करने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मिड डे की रिपोर्ट मुताबिक, सिकंदर का शूट अब भी जारी है, एडिटिंग भी साथ-साथ चल रही है। पिछले वीकेंड पर भी दो पैरेलल शूटिंग लोकेशन पर शूट किया गया। सलमान और रश्मिका स्टारर सिकंदर का एक छोटा शूट, 50 लोगों के साथ होली के बाद वाले वीकेंड पर विले पार्ले की गोल्डेन टोबैको फैक्ट्री में हुआ था। फिर दूसरा शूट फिल्मालय शूटिंग में हुआ, बताया जा रहा है कि ये दोनो सेक्वेंस ना सिर्फ फिल्म के लिए ज़रूरी है, बल्कि इतने ख़ास है कि इन्हे ट्रेलर में भी इस्तेमाल किया जाना है।
वक्त से लगी है सिकंदर की रेस
जाहिर है कि सिकंदर की दौड़ वक्त के साथ लगी है, एक तर शूट है और दूसरी तरफ वीएफएक्स, तीसरी एडिटिंग के साथ है। इन सबके बीच ट्रेलर की रिलीज अब तक पेडिंग है। हालांकि डायरेक्टर ए.आर.मुर्गोदास ने बैक टू बैक टीजर और गाने रिलीज करके सलमान की सिकंदर का बज बनाए रखा है, लेकिन रिलीज के 15 दिन पहले तक शूटिंग और एडिटिंग के पेंडिग का होना, वॉर्निंग सिग्नल की तरह है।
सलमान खान की सिक्योरिटी कन्सर्न
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला प्रोडक्शन्स अपनी अपकमिंग मूवी सिकंदर का प्रमोशन ही इसके असेट रिलीज पर ही डिपेंडेट है। दरअसल, सलमान खान कुछ एक रियलिटी शोज में जाने के अलावा, फिल्म को लेकर कोई इवेंट, कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह सलमान को लेकर सिक्योरिटी कन्सर्न है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से भाईजान की जान पर खतरा बना हुआ है, एक बार तो उनके घर के बाहर गोलीबारी भी हो चुकी हैं।
लॉफ्टर शेफ में दिखेंगे भाईजान
इस बीच ये भी खबर है कि कलर्स के लॉफ्टर शेफ में सलमान ने सिकंदर प्रमोशन के लिए हामी भर दी है। सिकंदर के फाइनल डबिंग के लिए सलमान पिछले संडे ही एक साउंड स्टूडियो के पास स्पॉट हुए थे। फैन्स से लेकर ट्रेड तक, रिलीज़ के इतने करीब तक सिकंदर को फाइनल प्रोडक्शन डिले को लेकर टेंस्ड है। इसके बाद फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन भी होना है, हालांकि सिकंदर की टीम के मुताबिक वो इस डिले को कवर कर पाने की पोजिशन में हैं। प्रोडक्शन हाउस के सोर्सेज का कहना है कि वो एक हफ्ते पहले सिकंदर का ट्रेलर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं और उसी के साथ वो एडवांस बुकिंग ओपेन होने का भी ऐलान कर देंगे।
कब होगा ट्रेलर रिलीज
ईद पर सलमान की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, सिकंदर नाचे का ट्रैक भी ग्लैमरस है और इसमें सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री ज़ोरदार है। अब सब कुछ अगर, टाइम से हो जाता है…तो मान कर चलिए कि 20 या 21 मार्च तक सिंकदर का ट्रेलर रिलीज़ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sikandar Naache में सलमान-रश्मिका के डांस मूव्स देख क्या बोली पब्लिक? हिट या फ्लॉप!