Sikandar Trailer Release: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। भाईजान के फैंस सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस के लिए गुड न्यूज आ चुकी है और वो ये है कि ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार है जिसे देख फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है। सिकंदर के ट्रेलर में ही सलमान-रश्मिका की जोड़ी ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है और अब फैंस इसे थियेटर में देखने के लिए बेताब हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar Trailer से पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ का आया नया पोस्टर, रिवील हुई पूरी स्टारकास्ट
कैसा है सिकंदर का ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये फैंस की उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार है। फिल्म के ट्रेलर में भाईजान अपने दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं और रश्मिका भी जच रही हैं। धांसू डायलॉग्स के साथ सलमान खान का सुपरहिट एक्शन ट्रेलर को बेहतरीन बना रहा है। सलमान के अलावा काजल अग्रवाल का भी मूवी में बेबाक अंदाज देखने को मिल रहा है और एक्टर सत्यराज भी अपने रोल में गजब लग रहे हैं। 3 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान ‘सिकंदर’ के रोल में नजर आ रहे हैं, जो एक मिशन पर निकला ऐसा शख्स, जिससे दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन लगता है।
सिकंदर में दिखेगी ये स्टारकिड
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी के अलावा एक स्टारकिड भी दिखने को मिलने वाली है। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी मूवी में खास रोल निभाती दिखेंगी। सलमान खान की सिकंदर में टीवी एक्टर विशाल वशिष्ठ भी नजर आएंगे, जिनकी झलक फैंस पहले ही ‘बम बम भोले’ गाने में देख चुके हैं।
कब रिलीज होगी सिकंदर ?
नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सिकंदर’ को देखने के लिए फैंस इसलिए भी उत्सुक हैं, क्योंकि ईद पर लंबे समय बाद सलमान खान की मूवी दस्तक देने जा रही है। सलमान खान की फिल्मों का ईद पर रिलीज होना अपने आप में ही काफी बड़ी बात होती है, क्योंकि ईद मतलब भाईजान… सलमान खान के फैंस हर ईद पर इस ईदी का इंतजार करते हैं और इस साल उनको यह मिलने वाली है। सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है, जिसमें 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना उनके साथ लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान की ‘सिकंदर’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 30 मार्च को होगी फिल्म की ग्रैंड रिलीज