सलमान खान की मूवी ‘सिकंदर’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। भारत में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही मूवी ने रिलीज से पहले ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है। मेट्रो सिटीज में मूवी के टिकट काफी महंगे बिक रहे हैं। इनके रेट आसमान छू रहे हैं। टिकट के दाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये मूवी सिनेमाघरों में 30 मार्च को दस्तक देने जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं मेट्रो सिटीज में मूवी के टिकट के दाम कितने महंगे हैं?
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कॉमेडियन ने की अग्रिम जमानत की मांग
मुंबई में कितने दाम?
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की बात करें तो दादर प्लाजा सिनेमा में रिक्लाइनर सीट के लिए 700 रुपये में टिकट बिक रहे हैं। वहीं मल्टीप्लेक्स की बात करें तो ये टिकट 2200 रुपये में बेचे जा रहे हैं। सलमान खान की मूवी का इतना क्रेज है कि लोग इन महंगे टिकट्स को खुशी-खुशी खरीद भी रहे हैं।
दिल्ली के टिकटों के दाम
वहीं दिल्ली की बात करें तो ये टिकट 1600 से 1900 के बीच बेचे जा रहे हैं। दिल्ली के साकेत के डीएलएफ मॉल में टिकट के प्राइस 800 रुपये है। वहीं नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में सलमान खान की मूवी के टिकट 1000 रुपये में बेचे जा रहे हैं। वहीं रिक्लाइनर की टिकट तो और ज्यादा महंगी है। रिक्लाइनर सीट के लिए ये 1400 रुपयों में बिक रहे हैं। वहीं अब कुछ लोग टिकट का हाईफाई प्राइस देखकर मूवी देखने से कतराने लगे हैं।
मूवी का एडवांस कलेक्शन कितना?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंग के कलेक्शन की बात करें तो अब तक 1,38,767 टिकट बिक चुके हैं। इनमें 12,887 शोज हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक रिलीज से पहले मूवी की कमाई 9.38 करोड़ तक हो चुकी है। सलमान खान के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। दोनों की जोड़ी को ऑडियंस पहली बार स्क्रीन पर देखने जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिशा सालियान केस में नया खुलासा, क्लोजर रिपोर्ट में आत्महत्या की असली वजह हुई रिवील