सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। टाइगर 3 के बाद सलमान खान ने एक साल से ज्यादा का ब्रेक लिया था, और अब वह इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर की है। आपको बता दें कि भाईजान की फिल्म ने रिलीज होते ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। आइए आपको बताते हैं कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ने ऐसा कैन सा रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म सिकंदर ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सिकंदर को पूरे भारत में 5500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म को 22,000 से ज्यादा शो मिले हैं। ये किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अभी तक ऑनलाइन 19,000 से ज्यादा शो लिस्ट किए जा चुके हैं, और जिन थिएटरों में ऑनलाइन बुकिंग नहीं है, वहां 3,000 और शो जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज ‘सिकंदर’ बन गई है।
एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने गदर काट कर रखी हुई थी जिसमें इसकी शानदार कमाई हुई है। 29 मार्च की रात 8 बजे तक सिकंदर ने लगभग 9 करोड़ रुपये की एडवांस टिकट बिक्री कर ली थी। हालांकि, विक्की कौशल की छावा के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा कम बताया जा रहा है। इसके बावजूद सिकंदर साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है।
विक्की कौशल की ‘छावा’ से होगी टक्कर
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की सीधी टक्कर विक्की कौशल की फिल्म छावा से होने वाली है। दोनों फिल्मों का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार, छावा फिलहाल आगे चल रही है, लेकिन सिकंदर को ईद और वीकेंड का फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही ‘सिकंदर’ के मेकर्स को बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई सलमान-रश्मिका की फिल्म
फिल्म रिलीज के पीछे की चाल क्या?
आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं लेकिन सलमान खान की सिकंदर को रविवार को रिलीज किया गया है। इसके पीछे वजह ईद का त्योहार और पूरे हफ्ते अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने की योजना बताई जा रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म सलमान खान के करियर के लिए एक बड़ी हिट साबित होगी।
यह भी पढ़ें: हूटिंग-सीटियों के बीच ‘सिकंदर’ की धमाकेदार एंट्री, ‘बम बम बोले’ पर थिएटर में जमकर नाचे फैंस; देखें वीडियो