Zohra Jabeen Song: सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। सिकंदर में सलमान के साथ पुष्पा गर्ल रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। सिकंदर के मेकर्स ने ईद से पहले ही फैंस को ईदी दे दी है, मूवी का पहला गाना ‘जोहरा-जबीन’ रिलीज हो गया है, जिसमें भाईजान के स्वैग ने एक बार फिर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर पब्लिक सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री को देखकर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं, चलिए देखते हैं कि लोगों को यह फ्रेश जोड़ी कैसी लगी?
यह भी पढ़ें: ‘Pushpa 2’ गर्ल संग ‘इश्क’ लड़ा रहे हैं कार्तिक आर्यन? फैमिली पार्टी में दिखी बॉन्डिंग
सिकंदर का ‘जोहरा-जबीन’ हुआ आउट
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म सिकंदर का पहला गाना आउट हो गया है, जो इस साल ईद स्पेशल बनने वाला है। सलमान खान ने इस साल ईद से पहले ही अपने चाहने वालों को ईदी दे दी है, उनके नए गाने ‘जोहरा-जबीन’ में भाईजान का स्वैग हर किसी को भा गया है। ब्लैक पठानी कुर्ते और सलवार में सलमान खान गजब लग रहे हैं और काली साड़ी में रश्मिका की कातिल अदाओं का जादू फैंस पर चढ़ गया है।
पब्लिक को कैसा लगा ‘जोहरा-जबीन’ (Zohra Jabeen Song)
सलमान खान और रश्मिका मंदाना के डांस मूव्स तो कमाल हैं, इन दोनों की केमिस्ट्री भी धमाका कर रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने को देखने के बाद फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। तो कोई इन दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ज़ोहरा जबीन सीधी चार्टबस्टर हैं! सभी म्यूजिक चार्ट पर राज करने जा रहा है.. फुल ईद वाइब्स, सलमान खान – रश्मिका की ताज़ा क्रैकिंग केमिस्ट्री..सिंगल स्क्रीन वाले तो निश्चित रूप से इस पर नाचेंगे!’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘जबरदस्त मजा आएगा।’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘इश्क उमर नहीं देखता है इश्क हो जाता है सलमान खान और रश्मिका मदन्ना को एक साथ देखकर अच्छा लगा और ऊपर से समीर साहब के लिरिक्स ने भी सॉन्ग को और मस्त बना दिया है इस सॉन्ग को देखकर मुझसे शादी करोगी मूवी का तोड़ा तोड़ा आजा सोनी जैसा सॉन्ग याद आया है क्या बात है अच्छा सॉन्ग है ये सुपरहिट।’ तो एक ने लिखा, ‘सलमान खान और सबसे प्यारी रश्मिका ने कमाल कर दिया।’
सलमान खान से कितनी छोटी हैं रश्मिका मंदाना?
ईद 2025 पर सिनेमाघर में दस्तक देने वाली मूवी सिकंदर में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर पहले से काफी बज बना हुआ है और इस गाने के बाद तो फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सलमान खान से उम्र में रश्मिका मंदाना पूरे 31 साल छोटी हैं, जहां भाईजान 59 साल के हैं, तो रश्मिका अभी 28 साल की हैं।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia-Vijay Varma का हुआ ब्रेकअप? बस दोस्त बनकर रहेगा पावर कपल!