सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर ईद पर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए रेडी हैं, 30 मार्च को भाईजान की मच-अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज होने जा रही है। ईद 2025 इस बार सलमान खान के फैंस के लिए काफी खास होने वाली है, क्योंकि इस बार उनको अपने फेवरेट एक्टर को बड़े स्क्रीन पर देखने को मौका जो मिलने वाला है। फुल ऑन मास एंटरटेनमेंट के साथ भाईजान ने वापसी की है, जिसकी झलक टीजर और ट्रेलर में फैंस पहले ही देख चुके हैं। फैंस को मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है और हम आपको ऐसे 5 बड़े कारण बताने जा रहे हैं, जो आपको भी थिएटर में सिकंदर देखने के लिए मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें: ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे कोरियोग्राफर, इलाज के लिए नहीं पैंसे, दलजीत कौर ने मांगी मदद
सिकंदर देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण
सलमान-रश्मिका की फ्रेश जोड़ी
सबसे पहली बात तो यह है कि सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना पहली बार बड़े पर्दे नजर आने वाली हैं। इन दोनों फ्रेश जोड़ी को फैंस देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और दोनों की केमिस्ट्री पहले ही लोगों को गानों में काफी पसंद आई है। इन दोनों की केमिस्ट्री ने मूवी को लेकर हाइप बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की काफी चर्चा भी हो रही है।
भाईजान की जबरदस्त एंट्री
स्क्रीन पर सलमान खान की मौजूदगी किसी जादू से कम नहीं है और खासतौ पर भाईजान की एंट्री का इंतजार तो लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। मूवी में सलमान खान की एंट्री होते ही लोग सीट से खड़े हो जाते हैं सीटी बजाने लगते हैं। थियेटर का माहौल एकदम से बदल जाता है और वो सीन थिएटर में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं।
धमाकेदार एक्शन और दमदार डायलॉग
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सिर्फ अपने एक्शन के लिए नहीं जाने जाते हैं, बल्कि उनकी मूवीज में एक से बढ़कर एक डायलॉग और पंच लाइन्स होती हैं। वांटेड से लेकर किक तक सलमान खान की फिल्मों में लोगों को ऐसे-ऐसे डायलॉग सुनने को मिले हैं, जिन्हें आप जिंदगी में कई बार बोलते नजर आते हैं। ऐसे में सिकंदर के ट्रेलर में ही 9 धांसू डायलॉग सुनने को मिल गए थे, तो पूरी फिल्म में कितने सारे डायलॉग होंगे। ‘हम आपको बाहर ढूंढ़ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं’ और ‘मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मुझ पर कंट्रोल कर ले लिया’ जैसे कई डायलॉग फैंस को इंप्रेस करने वाले हैं।
सलमान खान वर्सेज सत्यराज
सलमान खान की मूवीज में भले ही वो एक्शन से अपने सभी दुश्मनों को धोबी पछाड़ देते हैं, लेकिन हर बार उनकी फिल्म का विलेन आपका ध्यान अपनी तरफ खींचता जरूर है। सिकंदर में तो बाहुबली के कटप्पा को विलेन के रोल में देखने के लिए दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ है। सत्यराज एक शानदार एक्टर हैं और सलमान खान के साथ उनको फाइट करता देखने के लिए लोगों के बीच बहुत एक्साइटमेंट हैं।
नई कहानी और डायरेक्शन
जहां इस समय साउथ से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों का रीमेक बनाने की रेस में हर कोई लगा हुआ है, वैसे में सिकंदर की कहानी इसका प्लस पाइंट है। दरअसल, सिकंदर की कहानी नई है और ऐसी कहानी पहले स्क्रीन पर देखने को नहीं मिली है। कहानी के अलावा इसके डायरेक्शन की कमान एआर मुरुगादॉस के हाथों में थी, जिन्होंने गजनी जैसी फिल्म दी है और उनके डायरेक्शन के लोग मुरीद हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर ‘द फैमिली मैन 3’ कब होगी रिलीज? मनोज बाजपेयी ने किया कंफर्म