Shrutika Arjun New Time God: टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का गेम कुछ दिनों से लोगों को हैरान कर रहा है, जिस तरह से कंटेस्टेंट बर्ताव कर रहे है। वो बेहद ही चौंकाने वाला है और इस बीच अब खबर सामने आई है कि बिग बॉस 18 की नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन बन गई हैं। टाइमगॉड की रेस में 6 दमदार कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर श्रुतिका ने टाइम गॉड की कुर्सी हासिल कर ली है। श्रुतिका के नई टाइम गॉड बनने के बाद वोटिंग ट्रेंड में सबसे बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है।
कौन-कौन है नॉमिनेट?
इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट्स के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है, जिनमें श्रुतिका अर्जुन के साथ करणवीर मेहरा, चुम दरांग, दिग्विजय सिंह, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चाहत पांडे और यामिनी मल्होत्रा शामिल है। मगर टाइम गॉड बनने के बाद श्रुतिका अब नॉमिनेशन से सेफ हो गई हैं और ऐसे में लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बॉटम 2 में जिन 2 कंटेस्टेंट के नाम है, वो काफी शॉकिंग है।
इन 2 कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट
बिग बॉस 18 की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा वोट करणवीर मेहरा को मिले हैं। दूसरे नंबर पर रजत दलाल और तीसरे पर दिग्विजय राठी है। करणवीर मेहरा को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और वो इस वोटिंग ट्रेंड भी साफ दिखाई दे रहा है। इन तीनों के बाद चुम दरांग है, जिन्हें लोगों ने ज्यादा वोट दिए हैं।
Breaking #BiggBoss18 !!!
LATEST VOTING TRENDS
🥇#DigvijayRathee✅
🥈#RajatDalal✅
🥉#KaranveerMehra✅
⭐️#ChumDarang✅
⭐️#ShrutikaArjun✅
⭐️#ChahatPandey❌
⭐️#ShilpaShirodkar✅
⭐️#YaminiMalhotra❌Note : As per Google @itsDiggyGang & @rajat_9629 are leading with Huge margin…
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) December 18, 2024
बॉटम में किस कंटेस्टेंट का नाम
चुम दरांग के बाद चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन हैं। मगर टॉइमगॉड बन श्रुतिका अब सेफ हो चुकी हैं, ऐसे में शिल्पा शिरोडकर और यामिनी मल्होत्रा बॉटम में है। सबसे कम वोट इन्हीं दोनों को मिले हैं और सबसे कम की बात करें तो यामिनी मल्होत्रा है, जिनके इस हफ्ते बेघर होने के सबसे ज्यादा चांस है। इसी के साथ एक खास बात यह भी है कि अब यामिनी और श्रुतिका एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं, जिस वजह से उनके वीकेंड का वार में उन्हें बचाने का एक प्रतिशत चांस नहीं है।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor के हाथ लगा जैकपॉट, Cocktail 2 में इस हसीना संग फरमाएंगे इश्क
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की फिनाले डेट में बदलाव, A6 में होंगे सलमान खान, ये हैं मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें