Shreya Ghoshal: सोशल मीडिया पर आजकल आए दिन किसी ना किसी स्टार के अकाउंट हैक होने की खबर सामने आ रही हैं। इस बीच अब बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल भी ऑनलाइन हैंकिग का शिकार हो गई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर फैंस को चेतावनी देते हुए पोस्ट शेयर किया है। श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस को जानकारी दी है कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है।
यह भी पढ़ें: क्या Oscar विनर एक्टर का 9 दिन पहले हो गया था निधन? घर में मिली Gene Hackman की लाश
श्रेया घोषाल का X अकाउंट हैक
जादू है नशा है, चलो तुमको लेकर चले जैसे गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉपुलर होने वाली सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को एक खास चेतावनी दी है।
सिंगर ने फैंस को चेताया
श्रेया घोषाल एक फेमस सिंगर है और उनके देश-विदेश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में उन्होंने अपने अकाउंट के हैक होने की जानकारी फैंस को दी। सिंगर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘नमस्ते फैन्स और दोस्तों। मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने की हरसंभव कोशिश की। लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई जवाब नहीं मिला। मैं अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मैं अब लॉग इन नहीं कर सकती। कृपया किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे गए किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें। वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं। अगर अकाउंट रिकवर हो जाता है और सुरक्षित रहता है, तो मैं वीडियो के जरिए खुद अपडेट करूंगी।’
महाशिवरात्री पर बेटे संग की पूजा
बता दें कि श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर महाशिवात्री के दिन एक खास वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में अपने बेटे के साथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा करती दिखाई दे रही हैं। उस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने फैंस को महाशिवरात्री की बधाई दी थी।
यह भी पढ़ें: एक्टर जो घर बेचकर बना प्रोड्यूसर, 12 साल में की 2 फिल्में, जीता नेशनल अवार्ड; पहचाना कौन?