Shiny Sarah Fake Casting Call Incident: मशहूर एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर खुलासा किया है कि वो फर्जी कास्टिंग कॉल का दर्द झेल चुकी हैं। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर 2 के लिए एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस शाइनी सारा हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूज 18 केरल को इंटरव्यू दिया है। साथ ही खुलासा किया कि कैसे वो फर्जी कास्टिंग कॉल का शिकार हुईं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Aditi Sharma का सीक्रेट शादी-तलाक की खबरों के बीच आया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- जब रब जवाब देता…
जेलर 2 के लिए किया गया अप्रोच
रजनीकांत की मूवी जेलर 2 काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स ने मूवी के सीक्वल का अनाउंसमेंट किया है। वहीं इसी बीच एक्ट्रेस शाइनी ने खुलासा किया कि उन्हें धोखाधड़ी वाली कास्टिंग कॉल आ चुकी है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें कास्ट करने के लिए कॉल किया और इस बात से वो काफी एक्साइटेड भी थीं।
धोखेबाज ने ऑफर किया अहम रोल
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘धोखेबाज ने अपना नाम सुरेश कुमार बताया और उसने मुझसे बात करते हुए मेरी जानकारी ली। साथ ही उसने दावा किया कि मुझे मूवी में रजनीकांत की पत्नी का किरदार मिलने वाला है। वहीं जब मैंने पूछा कि एक्ट्रेस राम्या कृष्णन पहले पार्ट में भी थीं तो उन्हें क्यों नहीं कास्ट किया जा रहा तो धोखेबाज ने उन्हें कहा कि राम्या किसी और मूवी के लिए काम कर रही हैं।’
एक्ट्रेस को ऐसे हुआ शक
वहीं धोखेबाज ने एक्ट्रेस को कहा कि आपको तमिल सिनेमा का कार्ड बनवाना होगा और उसके लिए 12 हजार रुपये देने होंगे। इस मांग ने शाइनी के लिए खतरे की घंटी बजा दी। साथ ही उन्हें एहसास हुआ कि ये कोई फर्जी कॉल है। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी जगत से जुड़े दोस्तों को इस बारे में बताया और क्लीयर हो गया कि ये एक फर्जी कास्टिंग कॉल था।
यह भी पढ़ें: डेथ एनिवर्सरी पर Madhuri Dixit को आई मां की याद, इमोशनल पोस्ट में छलका दर्द