Actor Shine Tom Chacko: इस महीने की शुरुआत में मशहूर साउथ एक्टर के साथ दर्दनाक हादसा हुआ था,जिसमें उनके पिता का देहांत हो गया। हम मलयालम फिल्मों के स्टार शाइन टॉम चाको की बात कर रहे हैं, जिनका 6 जून की सुबह भयाकर कार एक्सीडेंट हुआ था, एक्टर के साथ उनका परिवार भी कार में मौजूद था। इस हादसे में शाइन के पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके साथ उनकी मां और भाई को गंभीर चोटें आई थी। इस हादसे के बाद पहली बार एक्टर शाइन टॉम चाको का दर्द छलका है, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: ‘अंतिम संस्कार जैसे तमाशा…’, Shefali Jariwala की अर्थी दिखाने पर Tina Dutta का फूटा मीडिया पर गुस्सा
एक्टर ने याद की दर्दनाक घटना
फेमस एक्टर शाइन टॉम चाको ने हाल ही में दिए ‘द क्यू’ को दिए इंटरव्यू में उस भयानक हादसे को याद किया। शाइन टॉम चाको ने बताया कि उस हादसे से चंद मिनट पहले ही उनके पिता ने उनको अपने हाथों से बिस्किट दिया था। उसके बाद जब उन्होंने दोबारा आंख खोली, तो उनकी कार का एक्सीडेंट हो चुका था।
हादसे के दौरान कहां थे एक्टर
इस दौरान एक्टर ने उस दर्दनाक एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए कहा, मैं पिछली सीट पर लेटा हुआ था और सिगरेट की जगह अब मैंने मैंने बिस्किट जैसा कुछ खाने की आदत बना ली थी। मैं उठता और पिताजी से बिस्किट मांगता। उन्होंने मुझे दो या तीन बार बिस्किट दिए।
पिता को याद कर छलका दर्द
शाइन टॉम चाको अपने पिता से बिस्किट लेने के बाद दोबारा आंख बंद करके लेट गए थे और जब उन्होंने दोबारा अपनी आंखे खोली, तो एक्सीडेंट हो चुका था। एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं टूट गया और रोड़ पर खड़े होकर रोने लगा था। मैं बोल रहा था, ‘प्लीज कोई आकर हेल्प करे, कोई हमें हॉस्पिटल पहुंचाए। फिर मैंने मैंने पिताजी को आवाज़ लगाई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।’
एक्टर को आए थे 30 टांके
ये हादसा इतना काफी भयानक था और इस एक्सीडेंट में एक्टर को पूरे 30 टांके लगे थे। एक्टर ने खुद बताया है कि होश आने के बाद उन्होंने डॉक्टर से पूछा था कि उनको कितने टांके आए हैं, जब डॉक्टर ने बताया था कि उनको 30 टांके लगे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में बैन के बावजूद Sardaar Ji 3 ने तोड़े रिकॉर्ड्स, पाकिस्तान में काटा बवाल