एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। अब इस दुखद खबर के बीच एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने शेफाली को याद करते हुए लड़कियों से खास अपील की है। राखी ने भावुक होते हुए कहा कि लड़कियों को सिर्फ सुंदर दिखने के चक्कर में खुद को भूखा नहीं रखना चाहिए और अपनी हेल्थ को प्राइयोरिटी देनी चाहिए। उन्होंने बॉडी शेमिंग बंद करने की भी बात कही और शेफाली की मौत से मिले सबक को सभी के लिए एक चेतावनी बताया है।
शेफाली की मौत से घबराईं राखी सावंत
राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर दिवंगत शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शेफाली के अचानक हुए निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “मैं बहुत डर गई हूं। शेफाली, आई मिस यू।” राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राखी सावंत ने शेफाली की मौत के पीछे संभावित कारणों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि शेफाली का बीपी लो हो गया था और उसने कुछ खाया नहीं था। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है। मैं तो सारी जिंदगी भूखी रही हूं, लेकिन अब मैंने सब खाना शुरू कर दिया है। अब अगर मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना, ये मत कहना कि तू मोटी है।”
View this post on Instagram
लड़कियों से की ये खास अपील
राखी ने अपने वीडियो के जरिए लड़कियों से खास अपील की कि वे खुद को भूखा न रखें और हेल्थ को प्राइयोरिटी दें। उन्होंने कहा, “जब भूख लगे, तब खाना चाहिए। सब कुछ खाना चाहिए लेकिन जिम करना भी जरूरी है। मैं तो अब थोड़ी भी भूख लगती है तो खाना खा लेती हूं क्योंकि बीपी लो नहीं होना चाहिए। हाई भी नहीं होना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला केस में नया खुलासा, पुलिस जांच में सामने आई जानकारी
राखी सावंत ने किस बात पर जताई नाराजगी
राखी सावंत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग आज भी बॉडी शेमिंग करते हैं। उन्होंने कहा, “हर इंसान का शरीर अलग होता है, हार्मोन्स अलग होते हैं। इसलिए किसी को उसके शरीर के आकार के लिए शर्मिंदा नहीं करना चाहिए। शेफाली के साथ जो हुआ उसके बाद मैं और भी सतर्क हो गई हूं, क्योंकि मैं अकेली रहती हूं।”
बता दें कि राखी सावंत का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं। लोग न केवल शेफाली को याद कर रहे हैं बल्कि राखी की सलाह को भी गंभीरता से ले रहे हैं। शेफाली जरीवाला की मौत ने तो इंडस्ट्री में और उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी रोबोट की एंट्री! क्या AI Labubu होगी शो की पहली कंटेस्टेंट?