Shatrughan Sinha Shocking Interview: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने का वक्त गुजर चुका है और अब हर कोई कपल की खुशी में खुश है। मगर इतना लंबा समय बीतने के बाद भी सोनाक्षी के भाइयों ने उन्हें माफ नहीं किया है। समय-समय पर भाइयों की नाराजगी देखने को भी मिल जाती है, जैसे हाल ही में वो जहीर के बर्थेडे सेलिब्रेशन पर नहीं पहुंचे। सोनाक्षी की शादी के समय से ही ऐसी खबरें हैं कि परिवार इस शादी से खुश नहीं है, मगर बेटी के लिए माता-पिता शादी का हिस्सा बने थे। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने लव-कुश की नाराजगी को लेकर खुलकर बात की।
बहन की शादी से क्यों खफा लव-कुश?
शत्रुघ्न सिन्हा से लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जब सवाल पूछा गया कि क्यों सोनाक्षी की शादी में दोनों भाई लव और कुश नहीं शामिल हुए थे। इस सवाल का जवाब एक्टर ने देने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शिकायत नहीं करूंगा.. वो सिर्फ इंसान हैं और शायद वो दोनों अभी भी इतने परिपक्व नहीं हुए हैं। मैं उनकी तकलीफ और डर को समझता हूं। हमेशा एक कल्चरल रिएक्शन होता है।’
बेटों जितना एक्स्ट्रीम रिएक्शन क्यों नहीं?
लव और कुश के फैसले की खुद के रिएक्श से तुलना करते हुए भी शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर बताया। एक्टर ने आगे कहा, ‘शायद, अगर मैं भी लव-कुश की उम्र का होता, तो मेरा भी इस पर ऐसा ही रिएक्शन होता। लेकिन, यहीं पर आपकी मैच्योरिटी, सीनियोरिटी और एक्सपीरियंस आते हैं। इसलिए, मेरा रिएक्शन मेरे बेटों जितना एक्स्ट्रीम नहीं था।’
दामाद का बर्थडे किया सेलिब्रेट
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा कल अपने दामाद जहीर इकबाल की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है। यहां भी सोना के दोनों भाई शामिल नहीं हुए। सोनाक्षी और जहीर की शादी में भी उनके भाइयों को न देख लोगों ने तरह-तरह की बातें बनाई थीं।
यह भी पढ़ें: ‘हल्दी या हनीमून’, मंगेतर को प्री वेडिंग सेरेमनी में Aaliyah ने किया लिपलॉक, हुईं ट्रोल