शरद केलकर जल्द ही टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह शो उम्र के फासले पर आधारित है जिसमें शरद 48 साल के होते हैं उनकी जोड़ी 19 साल की एक्ट्रेस निहारिका चौकसी संग बनाई गई है। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया कि अनु की मां उसे 19 साल में शादी के लिए तैयार कर रही है, जबकि आर्यन का रोल जो शरद निभा रहे हैं शरद अब तक कुंवारे हैं और शादी के बारे में नहीं सोचते।
प्रोमो सामने आते ही फैंस ने शरद और मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “19 और 46 साल? ये कुछ ज्यादा हो गया!” कई लोगों ने कास्टिंग पर सवाल उठाए और शो के कॉन्सेप्ट को लेकर नाराजगी जताई। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह अनोखी लव स्टोरी दर्शकों को पसंद आती है या नहीं।
यह भ पढे़ं: एक वायरल रील ने 2 बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट पर कराई FIR, जानें क्या है पूरा मामला