Shah Rukh Khan King Update: ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया था और अब शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान की आगामी फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में नजर आने वाली है। बाप-बेटी की जोड़ी पर पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं और इस बीच अब किंग खान ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप रूमर्स के बीच Kiss करते दिखा स्टार कपल, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
‘किंग’ पर शाहरुख ने दिया बड़ा अपडेट
शाहरुख खान को आखिरी बार दिसंबर 2023 में फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था, उसके बाद से सुपरस्टार्स के फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख और सुहाना की अगली फिल्म ‘किंग’के लिए जोरदार से तैयारी चल रही हैं और इसे एक बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। शाहरुख खान ने अबू धाबी में एक इवेंट में पुष्टि की है कि वो पिछले कई महीनों से फिल्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन उनके डायरेक्टर नहीं चाहते हैं कि कोई भी जानकारी सामने आए।
इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ (Shah Rukh Khan King Update)
इस दौरान शाहरुख खान ने यह भी रिवील कर दिया है कि उनके फिल्म को कौन डायरेक्ट कर रहा है। हालांकि पहले खबरें थी कि इस फिल्म शूजित सरकार बना रहे हैं, लेकिन अब फिल्म के डायरेक्शन की कमान शाहरुख ने अपने सबसे भरोसेमंद निर्देशक के हाथों में सौंप दी है। शाहरुख खान ने इवेंट में कहा, ‘मेरी फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पठान भी बनाई थी, बहुत सख्त हैं, वह नहीं चाहते कि कोई भी जानकारी बाहर जाए।’ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को भी सिद्धार्थ आनंद ने ही डायरेक्ट किया था। सिद्धार्थ आनंद की हिट फिल्मों की लिस्ट में ‘वार’, ‘पठान’ और ‘फाइटर’ शामिल है, इन तीनों मूवीज ने धूम मचा दी थी।
BIG NEWS! 🎉 Shah Rukh Khan confirms @justSidAnand to direct #King! 🔥♥️ The excitement begins ❤️🔥@iamsrk @GlobalVillageAE#GlobalVillage #ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #Dubai #DubaiGlobalVillage #SRKinDubai #King pic.twitter.com/f1I2Gv2T2W
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 26, 2025
किंग खान ने फैंस से किया बड़ा वादा
शाहरुख खान ने डायरेक्टर के नाम के अलावा अपने सभी चाहने वालों से एक खास वादा भी किया। एक्टर ने आगे कहा, ‘हम पिछले कई महीनों से फिल्म पर काम कर रहे हैं और मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता। लेकिन, मैं यह वादा जरूर करता हूं कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है और आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा।’ गौरतलब है कि साल 2023 में किंग खान की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं और तीनों ही हिट हुई थीं। ‘जवान’ और ‘पठान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर डाली थी।
यह भी पढ़ें: Deva के 6 सेकंड के किसिंग सीन के अलावा हुए ये 3 बदलाव, अब इतना हुआ रनटाइम