Aryan Khan Debut Show: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना बॉलीवुड करने जा रहे हैं। लेकिन वो एक्टर नहीं डायरेक्टर बन बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। शो का ऐलान नेटफ्लिक्स के नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इंडिया इवेंट में किया गया। पहले खबरें सामने आ रही थी कि इस शो का नाम ‘स्टारडम’ होने वाला है, लेकिन अब टाइटल चेंज कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी आर्यन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
क्या होगा नाम?
शो का नाम अब ‘स्टारडम’ नहीं, बल्कि ‘Ba***ds of Bollywood’ होने जा रहा है। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। वहीं शो की घोषणा के दौरान आर्यन खान दिखाई ही नहीं दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस शो को एक नई जोड़ी प्रमोट करेगी। ये नई जोड़ी लक्ष्य और सहर बाम्बा की होगी। वहीं आर्यन प्रमोशन से दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘खिलाड़ी हैं वो…’, किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद Udit Narayan के सपोर्ट में उतरे फेमस सिंगर
शो को नहीं करेंगे प्रमोट
शो में लक्ष्य और सहर मुख्य भूमिका में हैं। दरअसल आर्यन चाहते थे कि उनके शो में कोई नया कपल दिखाई दे। इसलिए उन्होंने लक्ष्य और सहर को चुना। वहीं आर्यन पहले ही नेटफ्लिक्स को बता चुके हैं कि वो किसी भी इंटरव्यू और प्रमोशनल इवेंट्स से दूर रहेंगे। वो शो को खुद प्रमोट नहीं करेंगे। उनकी जगह शो के लीड एक्टर्स ही शो को प्रमोट करेंगे।
क्या बोले यूजर्स?
प्रमोट ना करने के फैसले पर फैंस का रिएक्शन सामने आया है। यूजर्स उनके इस फैसले को सपोर्ट भी कर रहे हैं। रेडिट पर यूजर्स अपनी-अपनी राय शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उनके लिए अच्छा है, शाहरुख स्मार्ट हैं, सारा प्रमोशन वो करेंगे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अच्छा फैसला।’
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show Season 3: कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर वापसी को तैयार, जानें पूरी जानकारी