Mahira Khan Post: पाकिस्तान से लेकर भारत में अपने नाम का डंका बजाने वाली माहिरा खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शाहरुख खान की फिल्म रईस में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली माहिरा खान के साथ हाल ही में स्टेज पर एक ऐसी घटना हुई है, जिस पर पाक अदाकारा का गुस्सा फूट पड़ा है। माहिरा 15 मई को पाकिस्तान लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इस दौरान किसी ने उनके ऊपर कुछ फेंक दिया। उसको लेकर ही अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।
माहिरा ने पोस्ट में निकाली भड़ास
पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान लिटरेचर फेस्टिवल का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्टेज पर होस्ट के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इवेंट में जो हुआ वह अनुचित था। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मंच पर कुछ फेंकना ठीक है, भले ही वह कागज़ के विमान में लिपटा हुआ फूल ही क्यों न हो। यह गलत मिसाल कायम करता है। यह अस्वीकार्य है। कई बार मैं डर जाती हूं, न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जो भीड़ में फंस सकते हैं।’
10 हजार में से 1 बदमाश
उन्होंने आगे लिखा, ‘जब हम वापस आ रहे थे तो किसी ने कहा, ‘इसके बाद हम यहां कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे।’ मैं पूरी तरह असहमत थी। वह समाधान नहीं है। यहां 10,000 या उससे ज्यादा की भीड़ थी..जो अपना प्यार और उत्साह दिखा रहे थे, जिस तरह से वे बेहतर जानते हैं। क्योंकि मैं उन्हें देख सकती थी, मैं देख सकती थी कि वे नहीं जानते थे कि अपनी उत्तेजना को कैसे रोकें/अभिव्यक्त करें। जो भी बदमाश था, वह 10 हजार में से 1 था। शायद मुझे उठकर चले जाना चाहिए था, शायद भीड़ की जांच की जा सकती थी, शायद मुझे मौके पर नहीं रखा जाना चाहिए था.. बहुत सारे फायदे हो सकते थे और होने चाहिए थे।’
पाकिस्तान में होने चाहिए इवेंट- माहिरा
इवेंट में हुए इस घटना के बाद माहिरा खान ने अपना गुस्सा तो जरूर जाहिर किया है, महर एक्ट्रेस ने इसके साथ ही एक खास बात भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखी है। माहिरा ने आगे कैप्शन में लिखा, ‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान के शहरों में इस तरह के और आयोजन होने चाहिए ताकि लोगों को ये चीजें नॉर्मल लगें और उनमें जागरूकता फैले।’ माहिरा ने अपनी पोस्ट के जरिए पाकिस्तान में होने वाली इस तरह की घटना को रोकने का भी सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के वक्त पति से तलाक लेने वाली Malvika Sitlani कौन? बताई अलग होने की वजह