Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Shahrukh Khan जब फुटबॉल मैच में बने रेफरी, आर्यन की नोकझोंक ने फैंस का जीता दिल; वीडियो वायरल

Shahrukh and Aryan Khan: शाहरुख और आर्यन खान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें दोनों फुटबॉल मैच के दौरान आपस में नोकझोंक करते नजर आ रहे हैं। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रही है।

Shahrukh and Aryan Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिल पर राज करते हैं। देश-विदेश में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज करने वाले  किंग खान बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने परिवार के साथ अक्सर एन्जॉय करते दिखाई देते हैं। वहीं हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें किंग खान फुटबॉल मैच के रेफरी बने हैं और अपने बड़े बेटे आर्यन खान के साथ क्यूट नोकझोंक करते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है।

पुराना वीडियो हो रहा वायरल

शाहरुख खान के राजकुमार आर्यन खान पिछले ही हफ्ते 27 साल के हो गए हैं। उनका अपने पापा शाहरुख के साथ एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी पुराना नजर आ रहा है क्योंकि आर्यन इसमें नन्हें से हैं। इस वीडियो में आर्यन, शनाया कपूर और अनन्या पांडे फुटबॉल मैच खेल रहे हैं और शाहरुख उनके रेफरी बने हैं।

शाहरुख-आर्यन के बीच क्यूट नोकझोंक

वीडियो में शाहरुख और आर्यन गोलकीपर बनने के लिए बहस कर रहे हैं। एक्टर कहते हैं कि उन्हें गोलकीपर बनना है लेकिन आर्यन उनकी बात अनसुनी करते नजर आते हैं। वहीं दोनों के बीच एक क्यूट नोकझोंक देखने को मिलती है और आर्यन अपने पापा शाहरुख को ‘ऐ शॉटी’ कहते हैं। दोनों के बीच ये बहसबाजी फैंस को काफी पसंद आ रही है।

A rare video of Aryan calling SRK “Shawty” 😂 I feel I haven’t heard Aryan speak after this age
byu/katrinakaiffff inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें: Govinda Health Update: गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अब कैसी है हालत? रिपोर्ट आई सामने

शनाया और अनन्या भी वीडियो में दिखे

आर्यन के साथ वीडियो में शनाया और अनन्या पांडे भी फुटबॉल मैच खेल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो लंदन का लग रहा है। शाहरुख आर्यन को चिढ़ाते भी नजर आते हैं। शाहरुख कहते हैं, ‘तुमने अंग्रेजों से चीटिंग सीखी है। बॉल को जोरदार किक मारकर दिखाओ।’ पिता-पुत्र के ये क्यूट मोमेंट फैंस के दिल को भा गए हैं।

आर्यन ने डायरेक्शन की दुनिया में रखा कदम

आर्यन खान ने बॉलीवुड में अभी तक डेब्यू नहीं किया है। वह एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनना चाहते हैं। आर्यन ने अपनी खुद की ब्रांड डी’यावोल एक्स शुरू की है। इसके ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान हैं। आर्यन अपनी डेब्यू सीरीज ‘स्टारडम’ डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग भी पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कौन हैं Edin Rose? बिग बॉस के घर में लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

First published on: Nov 17, 2024 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.