बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी पहचान बना ली थी। वहीं फिल्मों में भी कुछ को काफी स्ट्रगल भी करनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दुनियाभर में अपना नाम बनाया। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो 17 की उम्र में ही मिस इंडिया बन गई थीं। वहीं बॉलीवुड में उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ काफी हिट साबित हुई। हालांकि उनका डेब्यू फ्लॉप रहा था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। जी हां हम बात कर रहे हैं जूही चावला की। चलिए आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam की देशभक्ति ने जीता दिल, यूट्यूबर ने पाकिस्तानी फैन को दिया करारा जवाब
लुक्स और एक्टिंग से बनाया दीवाना
जूही चावला एक आईएएस अधिकारी की बेटी हैं। बहुत कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बना लिया था। उन्होंने शाहरुख खान, अजय देवगन, सनी देओल, आमिर खान और ऋषि कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर अपना नाम बनाया।
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने 1984 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम किया था। उस दौरान वो बस 17 साल की ही थीं। वहीं इसके बाद उन्होंने मियामी और यूएस में मिस यूनिवर्स पेजेंट में बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड जीता था। एक्ट्रेस ने इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री की।
शाहरुख खान के साथ हिट जोड़ी
जूही ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये मूवी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस को आमिर खान की ‘कयामत से कयामत तक’ से पहचान मिली। ये 1988 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट साबित हुई थी। शाहरुख खान के साथ भी उनकी जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। दोनों ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘यस बॉस’, ‘राम जाने’, ‘डुप्लिकेट’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्में साथ की हैं।
बिजनेसमैन से की शादी
एक्ट्रेस ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की। वहीं इसके बाद उन्होंने बेटी जाह्नवी और बेटे अर्जुन का दुनिया में वेलकम किया। अब भले ही जूही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Aly Goni ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद, Ceasefire तोड़ने पर बयान जारी कर हुए थे ट्रोल