Shah Rukh Khan launches Dubai property named after him: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की दीवानगी पूरी दुनियाभर में है. इंडिया के अलावा बाकी देशों में भी उन्हें भरपूर प्यार मिलता है. उनकी पॉपुलैरिटी अब इतनी हो गई है कि दुबई में उनके नाम से एक इमारत बनाई जा रही है. जी हां, दरअसल दुबई की एक रियल एस्टेट कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वे एक टावर बनाने की योजना बना रहे हैं जिसका नाम शाहरुख के नाम पर रखा जाएगा. इतना ही नहीं इस टावर के सामने एक्टर की एक मूर्ति भी लगाई जाएगी.
इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने खुद दी हैं. मुंबई में इस अनाउंसमेंट इवेंट के दौरान, शाहरुख ने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी कुछ कहा. भावुक होकर उन्होंने कहा कि “मैं क्या कहूं? मेरी मां जिंदा होती तो बहुत खुश होतीं. मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा सम्मान है, और अब जब भी मैं अपने बच्चों के साथ दुबई जाउंगा, तो मैं उस बिल्डिंग की ओर इशारा करके कहूंगा, ‘देखो पापा की बिल्डिंग है’. मुझे लगता है कि यह अद्भुत है, और मैं पिछले कुछ महीनों से इस प्रोजेक्ट की बारीकियों को देख रहा हूं, यह सब बहुत सुंदर और अत्याधुनिक है.”
आगे उनके नाम पर बन रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख ने कहा कि “यह बहुत किफायती भी है, खासकर उन लोगों के लिए जो दुबई में अपनी जिंदगी शुरू कर रहे हैं और अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए यह एक बहुत बड़ा वरदान और उम्मीद है कि एक प्रेरणा साबित होगी.” अपने सोशल मीडिया पर भी शाहरुख ने इस प्रोजेक्ट का वीडियो शेयर किया है.
लग रहे इतने करोड़
56 फ्लोर के बन रहे इस टावर की वैल्यू लगभग 4,000 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की माने तो ये प्रोपर्टी, अगले 3-4 सालों में बनकर तैयार हो जाएगी. इसे लगभग 10 लाख वर्ग फुट में बनाया जाएगा. वहीं इसमें क्लब, आउटडोर लाउंज, जिम और एक हेलीपैड जैसी शानदार सुविधाए होंगी.