Shah Rukh Khan As Animal Character: साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म रणबीर के अल्फा मेल रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मगर अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ‘एनिमल’ लुक में नजर आ रहे हैं। ये एक एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) वीडियो है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद रणबीर और शाहरुख के फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एनिमल में शाहरुख को कास्ट करना चाहेंगे?
शाहरुख खान के इस वायरल वीडियो को bollyvert.ai नाम के इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘राहुल, नाम तो सुनै दे रह है बेहरा नहीं हूं में! क्या आप ‘एनिमल’ में शाहरुख को कास्ट करना चाहेंगे? रणबीर नहीं तो और कौन? कमेंट्स में बताओ एआई के साथ संभावनाएं तलाशना।’ यह वीडियो फिल्म एनिमल का है, जिसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करके शाहरुख खान का फेस लगा दिया गया है।
‘एनिमल’ लुक में दिखे किंग खान
वीडियो में साफ देख सकते है कि अगर शाहरुख खान फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के किरदार को निभाते तो वो किस तरह दिखाई देते, एआई जनरेट वीडियो में किंग खान लंबे बाल में रणबीर की तरह चलते आ रहे हैं, तो कभी वो वर्कर्स के सामने स्पीच देते दिख रहे हैं। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया है और लोग उनके इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
शाहरुख खान के ‘एनिमल’ एआई वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं, जहां एक तरफ फैंस को शाहरुख का ये लुक पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ रणबीर की ही तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मुझे शाहरुख खान पसंद हैं लेकिन एनिमल में रणबीर कपूर की जगह कोई नहीं ले सकता।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘दोस्त इस वीडियो से नफरत कर रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता क्यों! बस प्रयास की सराहना करें।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘नहीं, रणबीर अच्छे लग रहे हैं लेकिन आपकी एडिटिंग स्किल्स।’
रणबीर कपूर ने जीता फैंस का दिल
बता दे कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी से लेकर रणबीर के रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया था। वैसे तो रणबीर की एक्टिंग हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती है, लेकिन इस फिल्म उन्होंने किरदार से हर किसी को पीछे छोड़ दिया था। अब फैंस इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जिसका नाम एनिमल पार्क बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन-एक्टर, 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा