Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

मां बनने वाली हैं Pak एक्ट्रेस Mahira Khan, शादी के 4 महीने बाद हुईं प्रेग्नेंट!

Mahira Khan Pregnant: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकी पाकिस्तानी हसीना माहिर खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक वायरल पोस्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस मां बने वाली हैं। जी हां, हाल ही में दूसरी शादी रचाने वाली माहिरा के घर […]

Shah Rukh Khan actressmahira khan pregnant after her second marriage claim netizen in redit VIRAL post
Shah Rukh Khan actressmahira khan pregnant after her second marriage claim netizen in redit VIRAL post

Mahira Khan Pregnant: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकी पाकिस्तानी हसीना माहिर खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक वायरल पोस्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस मां बने वाली हैं। जी हां, हाल ही में दूसरी शादी रचाने वाली माहिरा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है।

मां बनने वाली हैं माहिर खान! (Mahira Khan Pregnant)

इस खबर के सामने आने के बाद माहिरा के फैंस काफी खुश हैं। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। दरअसल, एक रेडिट पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि माहिरा खान प्रेग्रेंट हैं। अभिनेत्री ने बीते साल दूसरी शादी रचाई थी। एक सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक, माहिरा के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि एक्ट्रेस ने दो बड़े प्रोजेक्ट को ना कहा है, जिनमें नेटफ्लिक्स की फिल्म Bachey Sang Samait Lo और दूसरी अनाम है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

माहिरा के पति साझा करेंगे गुडन्यूज!

पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि माहिरा के दूसरे पति शौहर सलीम करीम जल्द ही इस गुड न्यूज को फैंस के साथ साझा कर सकते हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि कपल अगस्त-सितंबर 2024 में अपने बच्चे का स्वागत कर सकता है।

फैंस दे रहे माहिरा खान को बधाई 

खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस माहिरा खान और उनके पति को बधाई दे रहे हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- यामी गौतम के बाद मशहूर एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट, खास अंदाज में पति ने दी गुड न्यूज

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पाकिस्तानी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वहीं, माहिरा खान रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

 

First published on: Feb 11, 2024 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.