Seema Haider: सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार में कैद हुई पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। बेशक वो कोई एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन फिर भी लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। अब एक बार फिर से सीमा के नाम के चर्चे गलियारों में होने लगे हैं। इसके पीछे की वजह है उनका हालिया वीडियो और एक इंटरव्यू जिसमें उन्होंने अपने 5वें बच्चे के बारे में बात की है। उनका वो इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर सीमा का सचिन के साथ क्या है फ्यूचर प्लान?
हिंदुस्तानी बच्चा और सचिन के प्यार की निशानी चाहिए
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में कहा कि पांचवा बच्चा भी पल जाएगा। हालांकि मुझे जरूरत नहीं थी, लेकिन मुझे एक हिंदुस्तानी और सचिन का बच्चा चाहिए था। सीमा ने आगे कहा कि मेरे वो चार बच्चे भी हिंदुस्तानी हैं वो मेरी जान हैं। एक हिंदुस्तानी और सचिन क्योंकि सचिन मेरी मोहब्बत हैं तो वो मुझे चाहिए। ऐसे में लोगों को लगने लगा है कि उसका पांचवा बच्चा भी आने वाला है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी की दिग्गज अभिनेत्री ने खोला इंडस्ट्री का काला सच, खेसारी लाल पर गंभीर आरोप
लोग कर रहे फनी कमेंट
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो पर फनी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- मोहब्बत में सिर्फ एक और बिना मोहब्बत के चार। ये तो सचिन के साथ नाइंसाफी है। दूसरे ने लिखा- हे भगवान क्या जुल्म हैं, मोहब्बत की सिर्फ एक निशानी। बिना मोहब्बत की चार चार सचिन के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। तीसरे ने लिखा- हाय राम बच्चे तो बच्चे होते हैं चाहे हैदर का हो या सचिन का फिर बच्चों में फर्क क्यों। इसी तरह के कई सारे कमेंट आए हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
सीमा हैदर और सचिन मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सीमा ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है साथ में सचिन है और दोनों भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं। इस रील में सीमा का पेट थोड़ा बाहर को नजर आ रहा है जिसे देख लोग कयास लगा रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। अब यूजर उनके इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- सीमा आपको बेटा होने वाला है। दूसरे ने लिखा- सुपर से भी ऊपर लवली परफॉर्मेंस। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि सीमा प्रेग्नेंट हैं भी या नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘Salman Khan बिश्नोई समाज से माफी मांग लें’ धमकियों के बीच Anup Jalota ने दी भाईजान को राय