Tanvi Malhara Wedding Photos: साल 2024 में बॉलीवुड से लेकर शोबिज की दुनिया की कई अभिनेत्रियां शादी के बंधन में बंधी हैं। अब इस लिस्ट में साल के आखिरी दिनों में एक और एक्ट्रेस का नाम शुमार हो गया है। ‘सावधान इंडिया अपनी खाकी’ और ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस तन्वी मल्हारा शादी के बंधन में बंध गई हैं। 28 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे के जन्म के 3 तीन बाद पत्नी के पास बैठकर रोया एक्टर, सता रही थी ये टेंशन?
एक्ट्रेस ने रचाई सीक्रेट वेडिंग (Tanvi Malhara Wedding Photos)
टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल तन्वी मल्हारा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। एक्ट्रेस तन्वी अपने सपनों के शहजादे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने गुपचुप अपने बॉयफ्रेंड के साथ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। तन्वी मेहरा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ब्राइडल एंट्री पर छलके तन्वी के आंसू
तन्वी मल्हारा ने अपने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता के शादी की है और इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज पोस्ट की हैं। दुल्हन के लिबास में तन्वी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनके पति भी व्हाइट शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे हैं। तन्ही ने मेहरुन लहंगे के साथ ऑरेंज कलर का दुप्पटा कैरी किया है। सिंपल ब्राइडल बनीं तन्वी ने जैसे ही एंट्री ली, वो प्रथम को देखकर इमोशनल हो जाती हैं और उनके आंसू छलक पड़ते हैं।
इंस्पेक्टर के किरदार से मिला फेम
गौरतलब है कि ‘सावधान इंडिया अपनी खाकी’ में तेजतर्रार सब-इंस्पेक्टर प्रगति देशमुख के किरदार से तन्वी मल्हारा घर-घर में फेमस हुई थीं। तन्वी एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ पूर्व मिस इंडिया मल्टीनेशनल रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Sonakshi और Zaheer के करीब आया असली शेर, दहाड़ सुन ‘दबंग गर्ल’ ने किया ये काम