Sapna Choudhary: हरयाणवी सिंगर और डांस सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है, जो देश के कोने-कोने तक फैले हुए हैं. इसके अलावा, सपना चौधरी अब तक कई हिट गाने दे चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरयाणा फिल्म इंडस्ट्री को पहचान दिलाने वाली सपना चौधरी को अपनी पहचान एक्ट्रेस अंजली राधव के हिट गाने पर डांस करके मिली थी? जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. सपना चौधरी के डांस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले हैं.
गाने को मिले 383 मिलियन व्यूज
दरअसल, हम अंजली राधव के जिस हिट गाने की बात कर रहे हैं उसका टाइटल ‘सोलिड बॉडी’ है. इस गाने में अंजली राधव ने एक नई नवेली दुल्हन का किरदार निभाया था. गाने में अंजली राधव सुहागरात की सेज पर पति से अपने डर के बारे में बताती है. वहीं, अंजली के पति जवाब देते हुए उनके डर को दूर करते है. अंजली राधव के इस ‘सोलिड बॉडी’ सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 383 मिलियन (38.3 करोड़) व्यूज मिल गए हैं.
सपना चौधरी का डांस वीडियो
एक तरफ जहां हरयाणा में अंजली राधव का ये गाना वायरल हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ सपना चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस गाने पर डांस किया, जिसका एक वीडियो उस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. ‘सोलिड बॉडी’ गाने पर सपना चौधरी का डांस फैंस को काफी पसंद आया। उनके इस डांस वीडियो को कई अलग-अलग चैनलों ने यूट्यूब पर अपलोड किया है, जिन्हें मिलियन्स में व्यूज मिले हैं.
10 पहले रिलीज हुआ गाना
मालूम हो कि सुपरहिट गाने ‘सोलिड बॉडी’ को हरयाणवी सिंगर राजू पंजाबी और शीनम ने मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स अजय हुड्डा ने लिखे हैं. इस गाने को साल 2015 में Mor Haryanvi के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.