Santhosh Balaraj Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंडस्ट्री के फेमस एक्टर संतोष बलराज का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। उन्होंने बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट स्थित अपोलो अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। उन्हें एक महीने पहले ही अस्पताल में भर्ती थे। संतोष बलराज ने महज 34 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संतोष बलराज की मौत पीलिया की गंभीर समस्या की वजह से हुई है। इसके अलावा संतोष लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे।
महीने पहले ही हुए अस्पताल में भर्ती
द वीक के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे अस्पताल में संतोष बलराज का निधन हुआ था। इस रिपोर्ट में ही बताया गया है कि संतोष बलराज पिछले कुछ समय से पीलिया बीमारी से ग्रसित थे, इसके अलावा उन्हें लिवर और किडनी में परेशानी थी। इसकी वजह से ही एक महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वह घर वापस आ गए। इसके तुरंत बाद ही वह फिर से बीमार पड़ गए और दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें तुरंत ICU में ट्रांसफर कर दिया गया।
Kariya-2 fame actor Santhosh Balaraj has expired. He was aged 34 and was suffering from Jaundice. Santhosh father Anekal Balaraj was one of the ace movie producer who had produced superhit movie Kariya starring Darshan in lead#Chitraloka #santhoshbalaraj #anekalbalaraj… pic.twitter.com/x2ArdG2ynt
— Chitraloka.com (@chitraloka) August 5, 2025
पीलिया की वजह से बिगड़ी हालत
रिपोर्ट में पता चला कि एक्टर को लिवर और किडनी की प्रॉब्लम की वजह से पीलिया हो गया। इसके बाद अस्पताल में भी उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और वो कोमा में चले गए। इसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Saiyaara के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, सलमान और दीपिका से आगे निकले अहान-अनीत
सिर से उठा पिता का साया
बता दें कि एक्टर संतोष बलराज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता अनेकल बलराज के बेटे थे। संतोष ने 2009 में आई फिल्म ‘केम्पा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘ओलाविना ओले’ और ‘जन्मा’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। साल 2022 में संतोष के सिर से पिता का साया उठ गया था। एक सड़क हादसे में अनेकल बलराज का भी निधन हो गया था।