Sanjeev Kumar and Hema Malini: भारतीय सिनेमा का इतिहास किसी खजाने से कम नहीं है। फिल्मों की इस दुनिया में कई सितारे होते हैं, जो समय के साथ और ज्यादा चमकते हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे होते हैं, जो कुछ समय चमकने के बाद गायब हो जाते हैं। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं, जिनमें से एक संजीव कुमार हैं। बॉलीवुड में करीब 100 फिल्मों में काम करने वाले संजीव कुमार ने इन फिल्मों में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘शोले’ में ठाकुर बनने वाले संजीव कुमार बसंती उर्फ हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे? चलिए आपको इस खास किस्से से रूबरू करवाते हैं।
हेमा से शादी करना चाहते थे संजीव
मालूम हो कि संजीव कुमार ने ‘शोले’ के अलावा कई फिल्मों में हेमा मालिनी के साथ काम किया है। इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म ‘सीता और गीता’ थी। इस फिल्म का हिट गाना ‘हवा के साथ-साथ’ पहाड़ों पर शूट किया गया था। शूटिंग के बीच दोनों के साथ एक हादसा हो गया; इस दौरान संजीव और हेमा खुद से ज्यादा एक दूसरे की फिक्र कर रहे थे। खबर थी कि संजीव कुमार हेमा से शादी करना चाहते थे। वहीं हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि संजीव की मां से मिलते हुए हेमा अपना सिर चुन्नी या साड़ी के पल्लू से ढक लिया करती थीं। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा, जिसकी वजह से वे अलग हो गए।

इस वजह से अलग हो गए हेमा-संजीव
बताया जाता है कि संजीव कुमार चाहते थे कि उनकी पत्नी घर में रहकर उनकी मां की सेवा करें। वहीं, हेमा अपने करियर की पीक पर थीं और उनका पूरा फोकस एक्टिंग पर था। इसकी वजह से दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगीं। हालांकि, इसके बाद भी संजीव कुमार और हेमा ने फिल्मों में साथ काम करना जारी रखा। कुछ सालों बाद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली। वहीं, संजीव कुमार ने हेमा से अलग होने के बाद शादी नहीं की।
यह भी पढ़ें: Param Sundari से आगे निकली ये मलयालम फिल्म, इन 4 सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ा
47 की उम्र में निधन
इसके बाद संजीव कुमार ने 37 साल की उम्र में बड़े भाई के निधन के बाद उनके बेटे को गोद ले लिया। लेकिन, गोद लेने के 10 साल बाद ही 47 की उम्र में उनका भी निधन हो गया।