Sana Khan Welcomes Second Child: एक्ट्रेस सना खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस 6 की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार मां बनी हैं। सना और उनके पति अनस सैयद ने अपने बेटे की आने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर इस जानकारी दी। बता दें कि सना और अनस पहले से ही एक बेटे सैयद तारिक जमील के माता पिता हैं।
स्पेशल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
सना खान ने दूसरी बार मां बनने की खुशी में एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है, और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।” इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें ढ़ेर सारी बधाइंया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पति ने बेटे के कान में पढ़ी पहली अजान
सना के अपने यूट्यूब चैनल पर बीते दिन एक व्लॉग शेयर किया गया था। वीडियो में सना ने अस्पताल तक जाने की जर्नी को दिखाया था। वीडियो में सना के पति अनस सैयद ने अपने छोटे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा भी साथ में नजर आ रहा था। हालांकि, इस दौरान वीडियो में सना कहीं पर नजर नहीं आ रही थीं।
साल 2023 में ही पहले बच्चे की बनी थीं मां
सना के पहले बेटे का जन्म 2023 में हुआ था, जिसका नाम तारिक जमील है। अब दूसरी बार मां बनने की खुशी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। कुछ समय पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। सोमवार को सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की। सना और अनस सैयद के दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी, 2025 को हुआ।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के ये 2 कंटेस्टेंट बने टिकट टू फिनाले के दावेदार, गेम में आया ट्विस्ट
इंडस्ट्री को कहा अलविदा और की शादी
साल 2020 में सना खान ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया था। निकाह के तीन साल बाद अब उन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है। बता दें कि सना खान को बॉलीवुड में ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। हालांकि, अब वह एक्टिंग छोड़कर अपनी पर्सनल जिंदगी पर फोकस कर रही हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ की अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: 15 की उम्र में की शादी, ससुर का घोटना चाहती थीं गला! विनोद खन्ना पर था क्रश, जानें कौन हैं एक्ट्रेस