सिंगर टोनी कक्कड़ ने हाल ही में अपना नया गाना ‘शत प्रतिशत’ रिलीज किया है। इस गाने में उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। खासकर उन लोगों को जिन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के दौरान उनके दोस्त समय रैना को निशाना बनाया था। गाने की शुरुआत में समय रैना का एक खास वीडियो मैसेज भी शामिल है। जिसमें उन्होंने टोनी को खास तरीके से धन्यवाद दिया है।
समय रैना का टोनी कक्कड़ के क्यों किया धन्यवाद
टोनी के नए गाने की शुरुआत में समय का एक वीडियो है जिसमें वह कहते हैं, “अरे टोनी भाई, गुड मॉर्निंग! मैंने तो आपको ऐसे ही कॉल किया था हाल चाल पूछने के लिए। और आपको बहुत दिल से थैंक यू बोलना था कि आप शो में आए।”
इसके साथ ही वह आगे कहते हैं, “आपको शायद अंदाजा नहीं कि जब आप जैसे लोग शो में आते हैं तो वो हमारे लिए कितना प्रेरणादायक होता है। अगर मैं भी कल को बड़ा आदमी बना, तो मैं भी किसी आने वाले क्रिएटर और कलाकार का ऐसे ही साथ दूंगा। दिल से धन्यवाद!” समय द्वारा दिए टोनी को दिया गया धन्यवाद लोगों का ध्यान खींच रहा है। बता दें कि टोनी के गाने के जरिए समय ने उनके द्वारा किए गए सपोर्ट की वजह से उन्हें ये खास मैसेज दिया है। बता दें कि टोनी समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट के 11वें एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ नजर आए।
नेहा कक्कड़ के विवाद पर भी टोनी ने आपने गानें में दी प्रतिक्रिया
टोनी कक्कड़ के गाने में उनकी बहन नेहा कक्कड़ से जुड़ा विवाद भी छाया हुआ था। मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने के चलते नेहा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। टोनी ने इस गाने के जरिए नेहा का भी सपोर्ट किया है। इसी लिए उनका नया गाना काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
फैंस ने दिया टोनी कक्कड़ का साथ
गाने और समय को दिए समर्थन को लेकर सोशल मीडिया पर टोनी कक्कड़ की खूब सराहना हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “सच में, टोनी ने दोस्ती का असली मतलब दिखाया।” वहीं दूसरे ने कहा, “नेहू वाला हिस्सा दिल छू गया।” एक ने लिखा “सच तो यह है कि टोनी कक्कड़ ने समय रैना के बुरे दिनों में उनके लिए एक गाना लिखा। इस तरह की दोस्ती एक वरदान है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “समय रैना की आवाज बहुत हिट है।”
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 15’ विनर मानसी घोष कौन? जानें कितनी मिली प्राइज मनी
इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर क्यों हुआ विवाद
समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद काफी चर्चा में है। ये तब शुरू हुआ जब शो में शामिल कॉमेडियन्स, जैसे आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया और खुद समय पर अश्लीलता फैलाने और अनुचित बातचीत के आरोप लगे। इन सबके खिलाफ FIR दर्ज की गई और शो को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से कई बार चीटिंग, महवश ने पॉडकास्ट में किया रिवील