बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद अब छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। इस बार सलमान अकेले नहीं, बल्कि अपनी कथित गर्लफ्रेंड Iulia Vantur के साथ नजर आए हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर साथ दिखाई दिए। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि दोनों कहां छुट्टियां मनाने जा रहे हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखे सलमान और यूलिया
फिल्म सिकंदर के ट्रेलर के लॉन्च के बाद सलमान खान को मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर Iulia Vantur के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान सलमान ने नीले रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहनी हुई थी। वहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने स्टाइलिश लुक में नजर आईं। पैपराजी के सामने एक्टर ने अपने मशहूर ब्रेसलेट वाले हाथ को उठाकर पोज भी दिए।
View this post on Instagram
एक्टर की घूमने की जगह रखी गई सीक्रेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके वेकेशन डेस्टिनेशन को सीक्रेट ही रखा गया है। हालांकि, फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि भाईजान आखिर किस खास जगह पर छुट्टियां मनाने गए हैं। सलमान पिछले एक साल से ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी थे अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने कुछ समय एन्जॉय करने का फैसला किया है।
सालमान खान का कथित गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो वायरल
सलमान और Iulia Vantur का साथ में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है, लेकिन उन्होंने इसे कभी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सलमान वीडियो कॉल के दौरान Iulia Vantur को पीछे से गले लगाते नजर आए थे। फैंस इसे दोनों के रिलेशनशिप का सबूत मानते हैं। लेकिन दोनों की तरफ से उनके रिलेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमें नहीं किया गया है।
यह भी पढे़ं: इमरान हाशमी की फिल्म का सलमान की ‘सिकंदर’ से है ये खास कनेक्शन, जानें ‘ग्राउंड जीरो’ कब होगी रिलीज?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ कब होगी रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ‘सिकंदर’ का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है और अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।
यह भी पढे़ं: ‘हीरोइन की बेटी के साथ भी काम करेंगे…’ सलमान ने रश्मिका से उम्र की तुलना पर कसा तंज