Sikandar Trailer Release Date: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्म बन गई है और इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के धमाकेदार टीजर के बाद अब हर किसी को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान की फिल्म भारत बनाम पाकिस्तान लीग मैच में बड़ा धमाका करने वाले हैं, जिसे जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, प्रीडिक्शन में टॉप 5 से नाम गायब
‘सिकंदर’ ट्रेलर पर बड़ा अपडेट
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 फरवरी 2025 को भारत वर्सेस पाकिस्तान लीग मैच के दौरान रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सुनील शेट्टी नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज होगा ‘सिकंदर’ (Sikandar Trailer Release Date)
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है और इस बीच अब ट्रेलर को एक्स पर एक यूजर ने ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर अपडेट दिया है। एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, ‘बिग ब्रेकिंग – साल के सबसे बड़े ट्रेलर लॉन्च के लिए तैयार हो जाइए! #SikandarTrailer का अनावरण STAR SPORTS पर #CT2025 के हाई-ऑक्टेन #INDvPAK लीग मैच के दौरान किया जाएगा! साल की सबसे मचअवेटेड फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए यह कितना बेहतरीन प्लेटफॉर्म है! #SalmanKhan।’
🚨 BIG BREAKING – GET READY FOR THE BIGGEST TRAILER LAUNCH OF THE YEAR!💥#SikandarTrailer will be unveiled during the HIGH-OCTANE #INDvPAK league match of #CT2025 on STAR SPORTS!
What a PERFECT PLATFORM to launch the trailer of the most-awaited film of the year!#SalmanKhan pic.twitter.com/xioSb0sajp
— Sachin Tyagi (@DevilSachin_) January 14, 2025
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान 2023 के बाद अब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। सलमान खान की फिल्म को आमिर खान स्टारर गजनी के डायरेक्टर बना रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं कि यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेंगी।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले बॉलीवुड के Sikandar बने सलमान, मच-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से मिला हिंट