बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी नई फिल्म सिकंदर को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ईद के खास मौके पर 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस मौके पर सलमान ने फैंस को खास अंदाज में ईद मनाने के लिए इनवाइट किया है। आइए जानते हैं कैसे सिनेमाघरों में ईद का डबल जश्न मनने वाला है।
सलमान खान ने अपने फैंस से की अपील
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर फैंस के लिए शानदार मैसेज लिखा, “इस ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं!” इन फोटोज पर उनका दमदार अंदाज नजर आ रहा है जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। एक्टर ने इस तरीके से फैंस से ‘सिकंदर’ को बड़े पर्दे पर देखने की अपील की। उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
गुड़ी पड़वा पर रिलीज होगी फिल्म, ईद पर होगा जश्न
फिल्म सिकंदर 30 मार्च, 2025 को गुड़ी पड़वा के खास मौके पर रिलीज होगी। वहीं, अगले ही दिन 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में सलमान खान के फैंस के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका होगा। हर साल की तरह इस बार भी सलमान ईद पर अपनी फिल्म के जरिए फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अल्लाह- भगवान साथ है…’
सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतजार
सलमान खान की फिल्में हमेशा से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रही हैं। उनकी पिछली कई ईद रिलीज फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया था। ऐसे में सिकंदर से भी जबरदस्त उम्मीदें लगाई जा रही हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर SikandarEid2025 ट्रेंड कर रहा है। वहीं बता दें की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ के बाद अब आमिर खान ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या होने वाला है खास