सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड ‘सिकंदर’ मूवी आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद इसे साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर मूवी बताया जा रहा है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में 17.61 करोड़ का बिजनेस कर पांच बॉलीवुड मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे फिल्म के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल हो गए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के आधार पर आइए आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं जिन मूवीज को सलमान खान ने पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Sikandar BO Day 1 Prediction: क्या ‘छावा’ को मात देगा ‘सिकंदर’? मूवी पहले दिन कितने छापेगी नोट?
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस मूवी को सलमान खान की मूवी ने एडवांस बुकिंग के मामले में धूल चटा दी है। अक्षय की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में 3.78 करोड़ नोट छापे थे। वहीं ‘सिकंदर’ ने इससे कहीं गुणा बिजनेस कर एडवांस बुकिंग के मामले में इसे पीछे छोड़ दिया है।
देवा
शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ‘देवा’ का भी रिलीज से पहले ऑडियंस को काफी इंतजार था। लेकिन रिलीज होने के बाद ये मूवी सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई। एडवांस बुकिंग में मूवी ने सिर्फ 3.29 करोड़ का ही बिजनेस किया था। वहीं सलमान खान ने की लेटेस्ट मूवी ने इसे भी पीछे छोड़ दिया।
आजाद
अजय देवगन स्टारर ‘आजाद’ भी एडवांस बुकिंग के मामले में खास कमाल नहीं कर पाई थी। मूवी ने एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर 5.80 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन लीड रोल में नजर आए थे। एडवांस बुकिंग में सलमान की ‘सिकंदर’ इससे भी आगे निकल गई है।
बेबी जॉन
वरुण धवन की एक्शन मूवी ‘बेबी जॉन’ ने भी रिलीज से पहले काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पाई। एडवांस बुकिंग की बात करें तो मूवी ने 5.09 करोड़ की कमाई की थी। ‘सिकंदर’ की रेस में ये भी पीछे है।
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस मूवी ने भी काफी बज बनाया था। दुनिया भर में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 344.46 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो मूवी सिर्फ 6.10 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने इसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ से पंगा लेने आई मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ के छूटे पसीने! जानें तीसरे दिन कितनी की कमाई?