मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मैसेज में सिर्फ अभिनेता को घर में घुसकर मारने की बात ही नहीं कही गई है, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।
दर्ज हुई एफआईआर
सलमान खान को धमकी मिलने के बाद संबंधित विभाग ने तुरंत वर्सी पुलिस स्टेशन में सूचना पहुंचाई गई। बता दें कि पुलिस को जानकारी देने वाले कॉलर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में अज्ञात व्यक्ति को कब तक ढ़ूढ निकालती है नहीं।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले भी उनके लिए धमकी भरे कॉल्स और मैसेज आ चुके हैं। हालांकि, पिछली जांचों में ये सभी धमकियां फर्जी साबित हुई थीं। इसके बावजूद हर बार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतती आई हैं। और मामले की जांच कर सच्चाई सामने लेकर पुलिस की टीम आती है।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
सलमान खान को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और मैसेज भेजने वाले की तलाश जारी है। अब देखना होगा कि व्यक्ति कब तक मिलता है। फिर पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
यह भी पढ़ें: मधुबाला की बीमारी से कैसी हो गई थी हालत? बताते हुए बहन के निकले आंसू