Monday, 30 December, 2024

---विज्ञापन---

Salman Khan नहीं करेंगे Bigg Boss OTT 3 की मेजबानी! सामने आई वजह, भाईजान नहीं तो फिर कौन करेगा होस्ट?

Bigg Boss OTT Season 3 Big Update: सलमान खान के रियलिटी शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि इस बार वो शो को होस्ट नहीं करेंगे, अब सवाल उठता है कि फिर कौन करेगा? इसका जवाब हम लेकर आ गए हैं...

Bigg Boss OTT Season 3

Bigg Boss OTT Season 3 Big Update: ये तो एकदम सही है कि सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को पसंद करने वालों की लिस्ट लंबी है। अगर ये कहें कि ये एक अकेला ऐसा रियलिटी शो है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं तो कुछ गलत न होगा। लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ आने वाला है, लेकिन अभी तक कंटेस्टेंट के नाम पर ही सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि हर दिन शो को लेकर कुछ न कुछ अपडेट आता रहता है। वहीं अब होस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि आने वाले शो को सलमान खान (Salman Kha) होस्ट नहीं करेंगे।

लगा न आपको भी झटका, जब हमने ये सुना तो हमारा भी हाल कुछ ऐसा ही था। साथ में दिमाग में ये भी सवाल आया कि भाईजान नहीं तो कौन करेगा होस्ट। हां पता है आपके भी माइंड में ये प्रश्न आया है।तभी तो हम इन सभी के जवाब भी लेकर आए हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि सलमान शो को क्यों होस्ट नहीं करेंगे, वो नहीं तो इस बार कौन करेगा शो की मेजबानी?

क्यों सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट?

बिग बॉस का नाम लेते ही आंखों के आगे सलमान खान का स्वैग आ जाता है। लेकिन उन लोगों के लिए बुरी खबर है जो भाईजान को बिग बॉस होस्ट करते हुए देखना चाहते हैं।

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार का शो यानी बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान भाई होस्ट नहीं करेंगे। इसके पीछे उनका बिजी शेड्यूल बताया जा रहा है। इसी वजह से वो अभी तक मेकर्स मे मिले भी नहीं है, ऐसे में कहीं न कहीं लग रहा है कि शो को वो नहीं कोई और होस्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: कैटरीना की कॉपी जरीन खान, घर चलाने के लिए किया कॉल सेंटर में काम

कौन करेगा होस्ट?

अब बड़ा सवाल ये आता है कि सलमान खान नहीं तो कौन करेगा बिग बॉस होस्ट?  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे तो लिस्ट में कुछ और नाम लाइनअप हैं। जी हां, अनिल कपूर, करण जौहर और संजय दत्त ऐसे नाम हैं जिन्हें लिस्ट में रखा गया है। संजु बाबा और करण को पहले भी बिग बॉस की मेजबानी का जिम्मा संभाल चुके हैं, लेकिन अनिल का नाम नया है।

First published on: May 14, 2024 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.