बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इसके साथ ही सलमान और रश्मिका की उम्र के अंतर को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने इस मुद्दे पर मजेदार अंदाज में जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने दिया मजेदार जवाब
फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान ने अपने और रश्मिका के उम्र के फासले पर बात की। उन्होंने कहा, “फिर बोलते हैं कि हीरोइन और मुझमें ऐज गैप है। अरे जब हीरोइन को ही दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों परेशानी हो रही है भाई?”
View this post on Instagram
“हीरोइन की बेटी के साथ भी काम करेंगे”
सलमान खान यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आगे भी मजाकिया अंदाज में कहा, “अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और ये बड़ी स्टार बन जाएंगी, तो सभी काम करेंगे। तब शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम कर रहा होऊं।” सलमान का यह बयान सुनकर इवेंट में मौजूद सभी लोग होरदार हंसी हंसने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे अलग-अलग तरह से इंटरप्रेट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे सलमान का सेंस ऑफ ह्यूमर मान रहे हैं, तो कुछ इसे बॉलीवुड में उम्र के अंतर को लेकर मजाकिया तंज कह रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: सलमान की ‘सिकंदर’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 30 मार्च को होगी फिल्म की ग्रैंड रिलीज
कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें: सालों से लापता बॉलीवुड स्टार, बीवी ने विदेश में कर ली दूसरी शादी, अब तक अनसुलझी रही गुमशुदगी की गुत्थी