सलमान खान, रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए सर्टिफिकेट दि दिया है। इसके साथ ही इसके ट्रेलर को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। लेकिन भाईजान की ग्रांड रिलीज से पहले इसमें दो बड़े बदलाव भी किए गए हैं और इन सीन्स को हटा दिया गया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव?
सेंसर बोर्ड ने दो बड़े बदलाव करवाए
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को US 13+ रेटिंग मिली है, यानी 13 साल से ऊपर के दर्शक इसे पैरेंट्स की निगरानी में देख सकते हैं। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से पहले दो बदलाव करने के आदेश दिए हैं। पहला तो फिल्म में एक किरदार को पहले ‘गृह मंत्री’ कहा गया था, लेकिन अब उसे सिर्फ ‘मिनिस्टर’ कहा जाएगा। वहीं दूसरे की बात करें तो एक सीन में दिख रहे राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग को ब्लर करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि वह किसी असली पार्टी मैच कर रहा था।
ट्रेलर लॉन्च पर सस्पेंस खत्म, तय समय पर होगा इवेंट
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सुरक्षा के कारण इसके ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रद्द किया जा सकता है। लेकिन अब इस इवेंट का समय तय हो गया है। ट्रेलर 23 मार्च को मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर सलमान खान भी मौजूद रहेंगे। फिल्म की कुल लंबाई की बात करें तो ये 2 घंटे 30 मिनट 8 सेकंड है वहीं इसके थिएट्रिकल ट्रेलर की लंबाई 3 मिनट 38 सेकंड बताई जा रही है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं Bigg Boss 18 विनर संग डेटिंग बोलीं चुम दरांग, करणवीर मेहरा संग बताया रिश्ते का सच
30 मार्च को होगी भव्य रिलीज
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और सत्यराज जैसे बड़े स्टार्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सलमान खान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ की तरह ही ‘सिकंदर’ भी रविवार को रिलीज हो रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
यह भी पढे़ं हार्दिक पांड्या IPL में बिजी, तो उनकी एक्स-वाइफ यहां ले रही हैं आराम के मजे, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल