सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म देखने का ये दर्शकों के लिए खास मौका है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है। आइए जानते हैं इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन…
पहले दिन की कमाई का अनुमान
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म सिकंदर ने अभी तक एडवांस बुकिंग में 2.2 लाख टिकट बेच दी हैं। इससे फिल्म को करीब 6.46 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीं, कुछ टिकटों की सेल्फ-बायिंग को जोड़ दिया जाए तो फिल्म की एडवांस बुकिंग 13.53 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
फिल्म को पूरे भारत में 8,000 से ज्यादा शो मिले हैं। शुरुआती अनुमान के मुकाबले पहले दिन की कमाई लगभग 28 करोड़ रुपये हो सकती है। हालांकि यह टाइगर 3 के पहले दिन के कलेक्शन से 18 करोड़ रुपये कम है, लेकिन सलमान की पिछली फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
क्या सलमान को मिलेगी बड़ी हिट?
साल 2017 में आई फिल्म टाइगर जिदा है के बाद सलमान खान को कोई बड़ी हिट नहीं मिली है। बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस किंग कहे जाने वाले सलमान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। उनके फैंस हर साल ईद पर उनकी फिल्में देखने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और कंटेंट ही तय करेगा कि यह कितनी लंबी चलेगी।
यह भी पढ़ें: The Bhootnii Trailer: वर्जिन ट्री की भूतनी बनी मौनी रॉय, सनी सिंह की कॉमेडी देख हो जाएंगे लोट-पोट
सिकंदर की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी, जो इन दिनों बॉलीवुड की हिट मशीन बन चुकी हैं। उनकी पिछली तीन फिल्में एनिमल, पुष्पा 2: द रूल और छावा ने मिलाकर 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्य राज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं। फिल्म के एडवांस बुकिंग में तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिला है अब देखना होगा कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के बाद एक और स्टैंडअप कॉमेडियन पर विवाद, देखें वीडियो