सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में कल यानि 30 मार्च को रिलीज होने के तैयर है। रविवार को फिल्म ग्रैंड ओपनिंग होने जा रही है। वहीं इसकी एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। हालांकि, महंगे टिकट्स के बीच दिल्ली वालों के लिए एक शानदार ऑफर भी है। यहां पर सिर्फ 95 रुपए में सलमान खान की फिल्म सिकंदर के टिकट मिल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे और कहां इस मौके का फायदा आप उठा सकते हैं।
दिल्ली में सिर्फ 95 रुपये में देखें ‘सिकंदर’
मल्टीप्लेक्स सिनेमा के साथ कई बड़े सिनेमाघरों में ‘सिकंदर’ के टिकट्स 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक पहुंच गए हैं रखे गए हैं। वहीं दिल्ली के डिलाइट सिनेमाघर में यह फिल्म मात्र 95 रुपये में देखी जा सकती है। इस थिएटर में सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल की टिकट सिर्फ 95 रुपये में मिल रहे हैं जबकि अपर स्टॉल का टिकट 130 रुपये और बालकनी का टिकट 180 रुपये में मिल रहे हैं।
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप ‘सिकंदर’ को सस्ते में देखना चाहते हैं, तो बुक माय शो ऐप या वेबसाइट पर जाकर दिल्ली एनसीआर लोकेशन सिलेक्ट करें। वहां से डिलाइट सिनेमाघर को चुनें और अपनी सुविधा के अनुसार सेंटर स्टॉल, लोअर स्टॉल, अपर स्टॉल या बालकनी के टिकट बुक करें। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हुई थी और अब तक 19 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी हैं। इसके जरिए फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढे़ें: ‘अनुपमा’ के नए ट्विस्ट से फूटा फैन का गुस्सा, एक्टर को मिला धमकी भरा मैसेज, जानें पूरा मामला
ईद पर रिलीज से होगा बड़ा फायदा
फिल्म रविवार को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक माना जा रहा है। इस फिल्म को ए. आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनाया गया है। सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। सके अलावा फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और अंजनि धवन भी नजर आएंगे।
यह भी पढे़ें: कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई में तीन केस दर्ज होने पर बढ़ीं मुश्किलें