TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन, कैंसर ने छीन ली जिंदगी

Salman Khan Bodyguard Shera Father Passed Away: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

Salman Khan Bodyguard Shera Father Passed Away
Photo Credit- Social Media

Salman Khan Bodyguard Shera Father Passed Away: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि खुद शेरा ने एक बयान के जरिए की है। बताया जाता है कि सुंदर सिंह जॉली कैंसर का शिकार थे और पिछले काफी वक्त से उनका इलाज चल रहा था। बेड पर बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने आखिरकार हार मान ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए। शेरा के पिता का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा।

शेरा ने शेयर किया बयान

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक आधिकारिक बयान के जरिए कहा है कि उनके पिता सुंदर सिंह जॉली ने 88 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। शेरा ने कहा, ‘मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली का आज निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा आज 4 बजे निवास स्थान 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास से ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू की जाएगी।’ इस दुखद खबर के आते ही फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। वह सोशल मीडिया के जरिए शेरा के पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पिता के जन्मदिन पर किया था इमोशनल पोस्ट

बता दें कि शेरा अपने पिता सुंदर सिंह जॉली के बेहद करीब थे। वह अक्सर ही अपने पिता के साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करते थे। साल 2025 की शुरुआत में भी शेरा ने अपने पिता का 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस खास मौके पर उन्होंने पिता के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और साथ में खूबसूरत कैप्शन दिया था। शेरा ने लिखा था, ‘मेरे भगवान, मेरे पिता, मेरी इंस्पिरेशन को 88वें जन्मदिन की मुबारकबाद। मेरे अंदर जो ताकत आती है, वह आपसे ही आती है। मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा पापा। #MyHero #88YearsStrong #HappyBirthday #Shera #hbd #blessed’

सलमान खान के साथ कई साल से हैं शेरा

शेरा के बारे में बात करें तो उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह सलमान खान के सबसे करीबी और खास हैं। यही नहीं शेरा पिछले कई दशकों से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। आलम ये है कि एक्टर जहां भी जाते हैं, शेरा उनका साया बनकर पल-पल उनके साथ में रहते हैं। कहा जाता है कि शेरा के रहते हुए भाईजान को कोई छू भी नहीं सकता है। फिलहाल शेरा के पिता के निधन पर सलमान खान का अभी कोई पोस्ट सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की 34 लाख की घड़ी देखी क्या? जिसका भगवान राम से है कनेक्शन

First published on: Aug 07, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.