---विज्ञापन---

Sikandar X Review: कैसी है सलमान खान-रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’, पढ़ें रिव्यू

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कि पहला शो देखने वालों को कैसी लगी भाईजान की नई फिल्म...

ईद का त्यौहार पूरे देश में लोग धूमधाम से मनाने में लगे हैं। इस बार सलमान खान के फैंस के लिए ये खुशी और भी दोगुनी हो गई है। इसकी सिर्फ एक ही वजह है उनकी नई फिल्म सिकंदर रिलीज। ए.आर. मुरूगादास के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना साथ नजर आ रहे हैं। इस जोड़ी के साथ ही काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और सत्यराज भी अहम किरदार निभा रहे हैं। तो चलिए पढ़ते हैं सिकंदर फिल्म का रिव्यू और जानते हैं कि इसके पहले शो को देखने पहुंचे लोगों को कैसी लगी फिल्म…

सलमान और रश्मिका की जोड़ी पर फैंस की नजर

‘सिकंदर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है क्योंकि यह पहली बार है जब सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही, यह 1.5 साल बाद सलमान की बड़े पर्दे पर वापसी भी है। इसी वजह से फैंस में फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट बनी हुई है। ट्रेलर और गानों ने पहले ही जबरदस्त बज बना दिया था और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। इस फिल्म के पहले शो को देखने पहुंचे लोगों ने इसे शानदार बताया है और सलमान- रश्मिका की जमकर तारीफ की है।

फैंस का रिव्यू – जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी!

फिल्म की पहली स्क्रीनिंग यूएई में हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी राय देनी शुरू कर दी। एक्स साइट (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कल रात सिकंदर देखी, और यह मेगास्टार सलमान खान की पिछली रिलीज से तीन गुना बेहतर है!”

एक अन्य फैन ने इसे 4-स्टार रेटिंग देते हुए कहा, “अभी-अभी सिकंदर देखी और यह एक शानदार अनुभव है! सलमान ने दमदार एक्टिंग की है, और @iamRashmika ने भी बेहतरीन काम किया है। मुरुगादॉस के निर्देशन में यह फिल्म कुछ नया और रोमांचक लेकर आई है। जरूर देखें! ब्लॉकबस्टर”।

यह भी पढ़ें:  Sikandar BO Day 1 Prediction: क्या ‘छावा’ को मात देगा ‘सिकंदर’? मूवी पहले दिन कितने छापेगी नोट?

 

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ काटेगी गदर

फिल्म की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जबरदस्त रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रेलर पहले ही शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ चुका है, और अब फिल्म भी फैंस के दिलों में जगह बना रही है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्मों को लेकर हमेशा जबरदस्त क्रेज रहता है, और इस बार भी ‘सिकंदर’ एक मेगा हिट साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ से पंगा लेने आई मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ के छूटे पसीने! जानें तीसरे दिन कितनी की कमाई?

First published on: Mar 30, 2025 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.