Salaar Day 7 Box Office Collection: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार: पार्ट-1 सीजफायर’ साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। 22 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे से ही सालार का राज टिकट खिड़की पर चल रहा है। पहले ही दिन प्रभास की इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। (Salaar Day 7 Box Office Collection) फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि सातवें दिन सालार ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
7वें दिन सालार का राज (Salaar Day 7 Box Office Collection)
90 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलने वाली सालार का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। दूसरे दिन फिल्म ने 55.00 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 62.89 करोड़ का कलेक्शन किया। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं सालारा का राज भी बढ़ता जा रहा है। प्रभास की इस फिल्म के सातवें दिन के आकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने 5.92 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 301.32 करोड़ रुपये हो गई है।
‘बादशाह’ से ‘बाहुबली’ की टक्कर
लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रहे प्रभास ने इस फिल्म से अपना शानदार कमबैक किया है। सालार 300 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म डंकी से हो रही है। मगर साउथ के बाहुबली बी-टाउन के बादशाह पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्मों के कलेक्शन में अच्छा खासा अंतर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif ने Vijay Setupathi को बताया फिलॉस्फर, एक्टर की इस बात ने छू लिया एक्ट्रेस का दिल
‘डंकी’ और ‘सालार’ की कमाई इतना फासला
प्रभास की सालार जहां 300 करोड़ी फिल्म बन कर नया रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ अब तक 8 दिनों में सिर्फ 150 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चलती नजर आ रही है, जबकि प्रभास चीते की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं।