Saiyaara Exposed: फिल्म ‘सैयारा’ जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों के थिएटर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी पब्लिक रिएक्शन की वजह से ‘सैयारा’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि ‘सैयारा’ के मेकर्स ने रिलीज से पहले फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोई स्ट्रेटजी नहीं अपनाई थी। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, इसे लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने लगी। लेकिन खबर जगह ये खबर आने लगी कि मेकर्स ने लोगों को थिएटर में रोने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पैसे दिए हैं। चलिए जानते हैं कि इस पर ‘सैयारा’ के निर्माता ने क्या कहा है?
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
सैयारा के निर्माता और YRF के CEO अक्षय विधानी ने हाल ही में इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में ‘सैयारा’ को लेकर लोगों के वायरल हो रहे रिएक्शन वीडियो के पेड होने की बात की। उन्होंने लोगों को थिएटर में रोने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पैसे देने वाली बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंन कहा कि इंटरनेट पर वायरल होने वाली सभी वीडियो ऑर्गेनिक हैं।
finally a man written for women in a bollywood film after ages. krish kapoor, you are so special. pic.twitter.com/ghXZ3pooqB
— 𝐚 • (@booksb4looks) July 22, 2025
सब कुछ ऑरिजनल है…
उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स, फिर चाहे वो ड्रिप लगाने वाला व्यक्ति हो, स्क्रीन पर चिल्लाने वाला व्यक्ति हो या फिर वो शख्स जिसने अपनी शर्ट उतारकर डांस किया है, ये सभी असली फैंस हैं जो अपनी फिलिंग को एक्सप्रेस कर रहे हैं। सच कहूं तो मुझे याद नहीं कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था। मैं उन सभी लोगों को इसके लिए धन्यवाद करता हूं।
फिल्म की कहानी पर क्या बोले मोहित सूरी?
बता दें कि फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। बीते दिन सैयारा के निर्देशक मोहित सूरी ने बताया था कि जब उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी थी, तब लोगों ने उन्हें कहा कि इस पर कोई फिल्म नहीं बनाएगा।