Saiyaara Box office Prediction: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी अपनी एक और म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी ‘सैयारा’ के साथ वापस आ गए हैं। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की इस मूवी का काफी बज बना हुआ है। मेकर्स ने जब से इसका ट्रेलर रिलीज किया है, तभी से ऑडियंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड लग रही है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई करके मेकर्स को मालामाल कर दिया है। वहीं अब ये भी सोनमे आ गया है कि मूवी पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करने वाली है। आइए आपको भी बताते हैं प्रीडिक्शन क्या कहते हैं?
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने Advance Booking में मेकर्स को किया मालामाल, जानें कितने करोड़ की कर डाली कमाई
एडवांस बुकिंग में कैसा हाल?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने ब्लॉक सीट्स के साथ 12.49 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी के अब तक के 7850 शोज बुक हो चुके हैं। अब तक पूरे भारत में इस मूवी के 3, 80, 847 टिकट्स बिक चुके हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो वहां मूवी ने ब्लॉक सीट्स के साथ 2.03 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही दिल्ली में 2.02 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 22.5 लाख का बिजनेस ब्लॉक सीट्स के साथ किया है।
पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मूवी को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये ही वजह है कि मूवी पहले दिन 15-20 करोड़ के बीच ओपनिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये मूवी इस साल की सबसे बड़ी मूवीज की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। वहीं अहान पांडे की ये डेब्यू मूवी है और रिलीज से पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलना उनके लिए बेस्ट है।
लीड में कौन-कौन?
बता दें मूवी में अहान पांडे के साथ-साथ अनीत पड्डा भी लीड रोल में हैं। अनीत पहले काजोल की मूवी ‘सलाम वेंकी’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं ‘सैयारा’ में अहान और अनीत की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मूवी के गाने भी काफी हिट हो गए हैं। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में भी ‘आशिकी 2’ की झलक दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: Tanvi The Great Review: दिल और सोच को छूती है अनुपम खेर की ये फिल्म, आंखों को नम कर देगी कहानी